टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिवाली और महापर्व छठ को देखते हुए रेलवे ने भी रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दे रही है. दरअसल, रेलवे ने दिवाली और महापर्व छठ के लिए दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, छठ पूजा में लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अबतक 52 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है. नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, रेलवे ने यह फैसला छठ पूजा के शुभ मौके पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया है. इसके तहत स्पेशल ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत के कई ट्रेनों को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़े :
इस दिन चलेगी वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस
आपको बता दें, इससे पहले रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. वहीं रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अब स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 02250/02249) नई दिल्ली-पटना जंक्शन के बीच कुल 8 चक्कर लगाएगी. यह ट्रेन 10 नवंबर से 13, और 17 नवंबर को नई दिल्ली से पटना के लिए चलेंगी और इसी तरह नवंबर 11 से 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी. इसके साथ ही नई दिल्ली-पटना जंक्शन वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. इसमें वंदे भारत (ट्रेन नंबर 02252/02251) नई दिल्ली-पटना जंक्शन के बीच कुल 6 चक्कर लगाएगी.
4+