रांची (RANCHI): राजधानी रांची के मरंड गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रोटर्फ में खेले जा रहे एशियन महिला चैंपियन ट्रॉफी के पांचवे दिन पहला मैच थाईलैंड और मलेशिया के बीच खेला गया. इस मैच में मलेशिया टीम की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. थाईलैंड की टीम गोल के लिए तसरस्ती दिखी.लेकिन मलेशिया टीम ने ताबड़तोड़ दो गोल दाग कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया.
खिलाड़ियों ने पूरी ताकत के साथ खेला मैच
जीत के बाद मलेशिया टीम के कोच ने कहा कि हमारी टीम बेहतर कर रही है.शुरुआत में थोड़ा ठीक प्रदर्शन नहीं हुआ लेकिन हमने अच्छी वापसी की है. टीम के खिलाड़ियों ने पूरी ताकत के साथ मैच को खेला.जिसका परिणाम रहा कि हम 2.0 से जीत पाए है.
जापान के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
वहीं महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी के तीसरे मैच में इंडिया टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा लिया है. चाइना के साथ खेले गए मैच में टीम इंडिया की खिलाड़ी सलीमा टेटे और दीपिका ने एक एक गोल किया. वहीं चाइना की ओर से जोंग जिअक़ी ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को थोड़ा आगे किया. इस जीत से टीम इंडिया का हौसला बढ़ा है और जब मंगलवार को जापान के साथ मैदान में उतरेगी तो एक ऊर्जा के साथ खेलेगी.
4+