रांची(RANCHI): कैश कांड मामले ED की कार्रवाई तेज हो गई है. अब कांग्रेस के तीन विधायक से 13,16 और 17 जनवरी को पूछताछ के लिए रांची ईडी दफ्तर बुलाया गया है. तीनों विधायकों से ईडी दफ्तर में कैश बरामद मामले में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले विधायक अनूप सिंह से 24 सितंबर को पूछताछ किया जा चुका है. इस कैश कांड में ईडी लगातार सबूत जुटाने में लगी है. आखिर विधायक किससे पैसा लेकर कहां जा रहे थे. क्या जो आरोप विधायकों पर लगा वह सच है? अगर सच है तो वो कौन लोग हैं, जो 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच विधायक को दे रहे थे. इन सब सवालों का जवाब ईडी तलाश रही है.
बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को ईडी ने विधायक अनूप सिंह से 10 घंटे पूछताछ की थी. विधायक अनूप सिंह ने 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में एक ज़ीरो FIR दर्ज कराया था. उस केस में जिक्र किया था कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने उन्हे फोन कर 10 करोड़ रुपए और एक मंत्री पद देने का लालच दे रहे हैं. तीनों विधायक मिल कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में है.
30 जुलाई को कोलकाता में 47 लाख रुपये नगद के साथ बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ़्तारी के दूसरे दिन 31 जिलाई को अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ था. इस केस को पहले बंगाल पुलिस से बंगाल सीआईडी ने टेक ओवर लिया. इसके बाद तीनों विधायकों के केस को ईडी ने अपने हाथ लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दिया है.