जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : हैदराबाद में कुत्तों के हमले से हुए बच्चे की मौत के बाद से हर तरफ लोगों में दहशत है. आलम यह है कि लोग सड़क पर आवारा कुत्तों को देखते ही अपना रास्ता बदल ले रहे हैं. घटना के बाद लोगों के मन से दहशत खत्म भी नहीं हुआ था कि अब बस्ती में रहने वाले आवारा जनवरों की नई खबर सामने आई है. बता दें कि जमशेदपुर के सोनारी रूपनगर बस्ती में बुधवार की देर रात अचानक कुत्तों ने लगभग दर्जनों घरों में 12 आदमी और बच्चों को काट खाया. इसके बाद से पूरे बस्ती में दहशत का माहौल है.
4 साल के मासूम को कुत्तों के झुंड ने दबोचा, जानिए क्या हुआ आगे
कोई कह रहा बिल्ली तो कोई कह रहा कुत्ता
जानकारी के अनुसार जब लोग अपने घरों में रात को सोए थे, तभी अचानक किसी जानवर द्वारा बच्ची और बुजुर्गों को बेरहमी से काटा गया. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. किसी का कहना है कि बिल्ली ने काटा तो किसी का कहना है कि जानवर ने काटा. हालांकि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. और घायल लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है. आखिर इतने लोगों को एक रात में कौन घायल किया, वह तो जांच का विषय है. मगर घटना के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची पूरे बस्ती में जांच कर रही है, और घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर