टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सड़क छाप कुत्तों की वजह से अक्सर कुछ न कुछ दुर्घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं. ताजा मामला काफी दुखद है. हैदराबाद के एक क्षेत्र में सड़क पर एक बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया. 4 साल के मासूम बच्चे को कुत्तों ने पहले गिरा दिया. उसके बाद फिर उसे नोचता रहा. कोई उस बच्चे को बचाने के लिए पास नहीं आया.
तड़पता रहा बच्चा
कैसे और किस तरह से हुआ यह घटना हैदराबाद के बाग अंबेरपेट इलाके की है. सड़क पर जा रहे 4 साल के एक मासूम बच्चे को पहले एक कुत्ते ने घेरा और उसे नोचने लगा. फिर आसपास जितने भी आवारा कुत्ते थे .वे सभी आ गए और बच्चे को गिरा कर उसे नोचने लगे. कुत्तों को देखकर बच्चा घबरा गया और सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया. बच्चा चिल्लाता और तड़पता रहा है लेकिन आसपास का कोई व्यक्ति उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बच्चा कैसे हुआ कुत्तों का शिकार
इस वीडियो को देखकर लोगों का दिल दहल जाएगा. इतना ही नहीं जब बच्चा बेहोश हो गया तो कुत्ते उसे घसीट कर गाड़ी के नीचे ले गए. जानकारी के अनुसार यह 4 साल का मासूम एक सिक्योरिटी गार्ड गंगाधर का बेटा था. बताया जा रहा है कि गंगाधर एक कार सर्विस सेंटर में सिक्योरिटी का गार्ड का काम करता था. रविवार को गंगाधर अपने इस मासूम बेटे प्रदीप को अपने साथ ड्यूटी पर ले गया था. उसे केबिन में छोड़कर गंगाधर काम पर चला गया. इस बीच यह बच्चा केबिन से निकलकर पार्किंग में आ गया. जहां वह कुत्ते का शिकार हो गया. कुत्तों ने उस पर जिस प्रकार से हमला किया है. उसे नोच डाला और अंततः उसकी मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह है कि इस दौरान किसी व्यक्ति ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा था.