धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को हंगामा हो गया. एक समय तो ऐसा आया कि प्रभारी भी सकते में पड़ गए. गाली -गलौज हुई, हाथा- पाही होने लगी , देख लेने की धमकी दी जाने लगी. हालांकि, कुछ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला थोड़ी देर में ही शांत हो गया. लेकिन इससे यह साबित हो गया कि अब भाजपा अनुशासित नहीं रह गई है. बात-बात में लोग आपा खो दे रहे है. मारने- पीटने पर उतारू हो जा रहे है. दरअसल, आज धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में धनबाद विधानसभा क्षेत्र को लेकर रायशुमारी हो रही थी. रायशुमारी में कार्यकर्ताओं को अपनी राय व्यक्त करने के लिए फॉर्म दिए जा रहे थे. प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि फॉर्म को लेकर ही विवाद शुरू हुआ, जो गाली- गलौज और हाथा पाई में बदल गया.
जिस समय हंगामा हुआ, उस समय धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी मौजूद थे. पूर्व में रांची में हुई बैठक में धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी बनाए गए है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी एवं निवास मंडल, झरिया विधानसभा के लिए सत्यनारायण झा बाटुल एवं बलराम दुबे, बाघमारा विधानसभा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहवादी , टुंडी विधानसभा के लिए लुईस मरांडी ,निरसा विधानसभा के लिए सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी विधानसभा के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है. सभी जगह पर आज रायशुमारी हुई. इस रायशुमारी का कितना प्रभाव पड़ेगा या इसके रिकमेंडेशन का टिकट बंटवारे पर क्या असर पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन आज धनबाद में कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो