देवघर(DEOGHAR): देवघर से गोड्डा फिर देवघर आना-जाना अब और आसान हो गया है. रेलवे द्वारा नई ट्रेन की आज से शुरुआत की गई है. स्थानीय लोगों को अब ज्यादा कीमत देकर यात्री वाहनों से नहीं करना होगा देवघर से गोड्डा फिर देवघर. 03414/ 03413 देवघर गोड्डा देवघर डेमू पैसेंजर को देवघर स्टेशन से स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस दौरान आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश मीणा मौजूद रहे.
यह होगा टाइम और इस स्टेशनो पर रुकेगी
इस नई ट्रेन के परिचालन होने से लोगों के समय में भी काफी बचत होगा और भाड़ा भी कम लगेगा. हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अणुकांत दुबे सहित उनके समर्थक इसी ट्रेन से गोड्डा की ओर रवाना हुए. यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे देवघर स्टेशन से खुलेगी फिर मोहनपुर,खरियाडीह, हरलाटांड़, ककनी ,हंसडीहा, गंगवाड़ा, पोड़ैयाहाट स्टेशन पर रुकते हुए 12:40 में गोड्डा पहुंचेगी. फिर यह ट्रेन गोड्डा से 12.50 में खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 3:15 में देवघर पहुंचेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस ट्रेन के परिचालन से देवघर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा