धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएन एमएमसीएच में 3 नवंबर के बाद डेंगू की जांच बंद है ,जबकि कोयलांचल में डेंगू के मरीज बढ़ने की लगातार संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. एलाइजा किट नहीं होने के कारण यह जांच बंद है. बता दें कि मच्छरों से होने वाली खतरनाक बीमारी की जांच एलाइजा किट से ही की जाती है. फिलहाल धनबाद में स्वास्थ्य विभाग के पास और ना SNMMCH के पास ही है. यही एक ऐसी जांच है जिससे डेंगू की पुष्टि होती है. अधिकारी कहते हैं कि किट उपलब्ध कराने के लिए सरकार को लिखा गया है और किट मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी. एलाइजा किट की आपूर्ति केंद्र सरकार करती है, यह किट जिला मलेरिया विभाग के पास आता है ,वहां से इसकी सप्लाई SNMMCH को की जाती है. SNMMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू की जांच होती है. पिछले साल की किट से अभी तक काम चल रहा था ,लेकिन अब समाप्त हो गई है. इस वजह से जांच पूरी तरह से बंद है. जिले में सरकार के स्तर से एकमात्र यही माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लोगों के सैंपल की जांच की जाती है. इसके अलावा सदर अस्पताल में और ना ही किसी स्वास्थ्य केंद्र में इस जांच की व्यवस्था है. इधर ,इधर,इस वर्ष जिले में डेंगू के 5 मरीज मिल चुके है .सिंह के माइक्रोलॉजिक विभाग ने 61 लोगों की एलाइजा जांच की थी, इसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
रिपोर्ट:सत्यभूषण सिंह, धनबाद