धनबाद(DHANBAD): जान जोखिम में डालकर चलती मालगाड़ी से कोयला गिराना, आग मिश्रित कोयला डंप से कोयला चुनना, यह सब कोयलांचल में ही संभव है. पेट के लिए लोग जान की भी परवाह नहीं करते हैं. ताजा मामला धनबाद के अलकडीहा में सामने आया है. रविवार को मालगाड़ी से कोयला गिरा रहे एक युवक हाईटेंशन से सट गया और घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई. घटना होने के बाद उसके साथी लाश लेकर भाग निकले और गुपचुप तरीके से उसका दाह संस्कार भी कर दिया. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी एनटीपीसी पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर पाथेरडीह स्थित कांटा घर पर वजन कराने जा रही थी. बासुदेवपुर मोहल्ला के समीप मालगाड़ी की गति धीमी होने पर कई युवक बैगन पर चढ़ गए और कोयला गिराने लगे. इसी दौरान एक युवक ओवरहेड तार की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई. अभी शनिवार की शाम झरिया के ऐना फायर प्रोजेक्ट में आग मिश्रित कोयला चुनते चार युवक बुरी तरह झुलस गए थे. चारों का इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है. आग मिश्रित कोयला चुनने से भी कोयला चोरी में लगे लोग परहेज नहीं करते. नतीजा है कि हमेशा जान पर खतरा बना रहता है. ऐना में आर के ट्रांसपोर्टिंग कंपनी जिस परियोजना में उत्पादन कर रही है, वह फायर प्रोजेक्ट है. यहां से उत्पादित कोयले को डंप में गिराया जाता है. अधिक से अधिक उत्पादन करने की होड़ में गर्म कोयले को भी डंप पर गिरा दिया जाता है. यहां से स्टीम कोयला निकलता है और स्टीम कोयले की कीमत अच्छी मिलती है. इसलिए भी लोग जान जोखिम में डालकर स्टीम कोयला चुनने पहुंच जाते हैं. इसी तरह, शनिवार को डंप पर चढ़कर कोयला युवक चुन रहे थे, तब तक भरभरा कर गिर गया और युवक झुलस गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+