टीएनपी डेस्क (TNP DESK)दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ छेड़खानी किये जाने की शिकायत दर्ज करवायी है. स्वाति का कहना है कि गुरुवार की सुबह तीन बज कर ग्यारह मिनट पर जब वह दिल्ली में महिलाओं का हालत की समीक्षा कर रहीं थी, उसी समय ने नशे की हालत में उनके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया. स्वाति ने कहा है कि कार चालक के द्वारा उन्हे जबरन अपनी कार में बैठने को कहा गया, इंकार किये जाने पर वह यू-टर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आया और फिर से स्वाति को कार में बैठने के लिए कहा. स्वाति ने मना किया और वह आरोपी को पकड़ने के लिए ड्राइवर सीट की तरफ गई और खिड़की से कार में हाथ डाला. जिसके बाद आरोपी के द्वारा कार के सीसे में हाथ को फंसा कर करीबन 15 मीटर घसीटा गया.
47 वर्षीय हरीश चन्द्र को बनाया गया आरोपी
स्वाती ने इस मामले में संगम बिहार के रहने वाले 47 वर्षीय हरीश चन्द्र को आरोपी बनाया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस उस कार को भी अपने साथ ले गयी है.
एक दिसंबर 2022 की रात अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर घसीटा गया था
इस घटना के बाद विफरते हुए स्वाती ने कहा कि अब दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं रही, तब दूसरे महिलाओं की सुरक्षा के बारे में क्या कहा जा सकता है.एक दिसंबर 2022 की रात अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर घसीटा गया था.यहां बता दें कि 1 दिसंबर 2022 की रात दिल्ली में अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था, उस हादसे में उनकी मौत भी हो गयी थी. तब स्वाति मालीवाल का CBI जांच की मांग की थी. उनके द्वारा अंजलि की दोस्त निधि पर भी सवाल उठाए गयें थे.
रिपोर्ट: देवेंद्र कुमार, रांची