दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के डेली पाथर गांव के महेंद्र शाह नामक युवक की हत्या कल दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. गुरूवार को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया. परिजन शव लेकर रामगढ़ पहुचे और बाजार में सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर दिया. हत्या के विरोध में दुकानें भी बंद रही.
हत्यारों के गिरफ्तार की मांग
आक्रोशित ग्रामीण हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही रामगढ़ सीओ कमलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. जाम समाप्त करवाने में प्रसासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपया मृतक के आश्रित को दिया गया. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया.
कानून व्यस्वस्थ हो चुकी ध्वस्त
अज्ञात हो कि हाल के कुछ महीनों से दुमका की कानून व्यस्वस्थ पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. अपराधी को कानून का कोई भय नहीं है. अपराधी बेख़ौफ़ होकर जघन्य अपराध को अंजाम दें रहे है. समय पराधी गिरफ्तार भी होते है, लेकिन एक घटना के उद्भेदन के पूर्व दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनोती पेश कर रहा है. रामगढ़ की बात काटें तो 17 जनवरी को एक किशोरी के साथ गैंग रेप की घटना का मामला सामने आया. पुलिस दरिंदों को गिरफ्तार कर पाती उसके पूर्व ही कल दिन दहाड़े रामगढ़ के डेली पाथर गांव के समीप गांव-गांव घूमकर समान बेचने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक भाजपा नेता का भाई है. इस सबके बीच स्थानीय भाजपा नेता जीत लाल राय ने 30 जनवरी को दुमका में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ रामगढ़ से दुमका तक पदयात्रा कर डीसी को ज्ञापन सौपने की घोषणा कर दी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+