जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर कदमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा और आठ जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.
पढ़े मामले पर एसएसपी किशोर कौशल ने क्या कहा
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि भानु मांझी जिस पर पूर्व से लेकर अब तक 15 मामला दर्ज है.पुलिस को सूचना मिली की एक अपराधी क्षेत्र मे घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठन किया गया और टीम ने कार्रवाई करते हुए भानु मांझी को गिरफ्तार किया गया.
दोनो को भेजा गया जेल
वही इसके निशानदेही पर एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इन दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया है.दूसरे अपराधी पर भी अब तक तीन आपराधिक मामला दर्ज है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा