मनीषा सिंह बनी क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष, कहा- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए करेंगी काम

रांची(RANCHI): मनीषा सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह निर्णय संगठन के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों की सहमति से लिया गया है. बता दें कि रांची प्रेस क्लब में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक की गई थी. जिसमें वरिष्ठ संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने मनीषा सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. सदस्यों द्वारा यह निर्णय मनीषा सिंह द्वारा नारी सशक्तिकरण और क्षत्रिय समाज की महिलाओं के उत्थान में दिए गए योगदान को देखते हुए लिया गया है.
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार मिलने के बाद मनीषा सिंह ने कहा कि वह महिलाओं की शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि, "आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. लेकिन अभी भी कई चुनौतियां बनी हुई हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि क्षत्रिय समाज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और समाज में अपनी मजबूत पहचान स्थापित करें."
उन्होंने आगे कहा कि, संगठन के माध्यम से महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा के अवसर और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए काम किया जाएगा. साथ ही, जरूरतमंद महिलाओं को सहयोग देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
वहीं, इस बैठक में महासभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने मनीषा सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में संगठन नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
4+