नए सत्र में तीन से लेकर पांच फीसदी तक महंगी हुईं किताबें, जानिए अब कितना अधिक करना पड़ेगा खर्च

टीएनपी डेस्क: स्कूलों में अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के लिए किताबें, बैग और ड्रेस खरीदने की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन नए सत्र में अभिभावकों पर एक बोझ और बढ़नेवाला है. नए सत्र में तीन से लेकर पांच फीसदी तक सभी वर्ग की किताबें महंगी हो गई हैं. ऐसे में अभिवावक की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. अभिवावक न चाहते हुए भी महंगी किताबें खरीदने को मजबूर हैं.
नए सत्र में बढ़े किताबों के दाम से अभिभावक परेशान
आपको बताते चलें कि इस बार सीबीएसई की किताबों की नए सत्र में तीन फीसदी तक दाम बढ़े हैं. इसके अलावा आईसीएसई की किताबों पर करीब पांच फीसदी तक महंगाई बढ़ी है.
मालूम हो कि पिछले साल तीन हजार से 35 सौ में मिलने वाली किताबें इस बार चार हजार से 42 सौ तक में मिल रही हैं. इसके अलावा हर साल निजी स्कूल अपने स्तर से किताबें तय करते हैं. यहां तक की कॉपी भी कुछ स्कूल अपने स्तर से ही उपलब्ध कराते हैं. साथ ही स्कूल यूनिफॉर्म और अन्य चीजें भी स्कूल से ही खरीदने को कहा जाता है. इससे अभिभावकों की परेशानी बढ़ी रहती है.
4+