धनबाद (DHANBAD) : झरिया के लोदना बाजार जयरामपुर मुख्य मार्ग पर 4 नंबर बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के पास बने गोफ में गुरुवार की शाम एक सांड समा गया. उस सांड को लोगों को निकालने तक का मौका नहीं मिला. देखते ही देखते सांड पाताल में समा गया. गुरुवार की सुबह उस जगह पर दरार के साथ छोटा सा गोफ बना था, उससे गैस रिसाव होने लगी. धीरे-धीरे दायरा बढ़ता गया. एक अनुमान के अनुसार सड़क के बीचो बीच 12 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा गोफ बन गया. उसी जगह पर शाम को 2 सांड आपस में भीड़ गए. लड़ते-लड़ते एक गिर गया. देखने वालों ने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोग बांस बल्ली और रस्सी लेकर सांड को निकालने के लिए पहुंचे लेकिन वहां से निकल रही गैस का प्रभाव और तापमान इतना अधिक था कि कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और सांड पाताल में समा गया.
प्रबंधन सुस्त
गोफ बनने की सूचना प्रबंधन को दी गई थी लेकिन प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लिया. स्थल से कुछ ही दूरी पर कई धौड़े है. यहां करीब 2000 की आबादी रहती है. इसी रास्ते से लोगों का आना जाना होता है. पास के शिव मंदिर में शिवरात्रि की तैयारी चल रही है. शिव बारात भी इसी रास्ते से निकलती है. सुबह 11 बजे ही गैस रिसाव की सूचना प्रबंधन को दी गई. अगर प्रबंधन उसी समय भराई करा दिया होता तो घटना नहीं होती. इधर संबंधित सुरक्षा पदाधिकारी का कहना है कि वह जगह पूरी तरह से अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. सूचना मिली है कि गोफ में एक साढ़ समा गया है. भराई के लिए पे लोडर को भेजा गया है. कोयलांचल में इसके पहले भी गोफ में कई लोग समा चुके हैं. देखते देखते जमीन फटती है और लोग पाताल में समा जाते हैं. अग्नि प्रभावित इलाकों में गैस और धुआं निकलते रहते हैं फिर भी लोग वहा से हटाना नहीं चाहते.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद