चाईबासा (CHAIBASA) : भाकपा माओवादियों नें पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर्गत पड़ने वाले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सतैवा गांव से करीब डेढ़ किमी दूर बरकेला और नगौदा गांव के बीच पुलिया को उड़ाने की सूचना है. घटना गुरूवार देर रात की है. बता दें कि माओवादियों ने गुरूवार की रात को ही गोइलकोरा में पंचायत सचिवालय उड़ाने की घटना को भी अंजाम दिया.
पुलिस ने की घटना की पुष्टि
इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से पूछे जाने पर बताया गया कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में कंदवा पंचायत के पंचायत भवन को माओवादियों द्वारा उड़ाया गया है. वहीं मुफ्सिल थाना क्षेत्र में पुलिया उड़ाने की बात पर कहा गया कि यहां पेड़ काट कर गिराये जाने की सूचना है पर मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल का जांच करने पर ही सत्यता सामने आयेगी.
गोइलकोरा में उड़ाया पंचायत सचिवालय
कोल्हान में नक्सल विरोधी अभियान के बीच माओवादियों ने अपनी धमक दर्ज कराई. गोइलकेरा इलाके में गुरूवार देर रात कदमडीहा पंचायत सचिवालय को बम से उड़ा दिया. भवन उडाने के बाद माओवादियों ने दीवार पर लिखा कि "12 से 24 फरवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. माओवादियों को खदेडने के नाम पर पुलिस और सैनिक बलों द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा बर्बर युद्द अभियान बंद करे,कोल्हान के गांवों और जगंलों में बमबारी क्यों? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जबाब दें".
माओवादियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबल चला रहे अभियान
तेज धमाके की आवाज़ सुन कर आसपास के लोगों ने बाहर निकल कर देखा कि पंचायत सचिवालय को उड़ा दिया गया है. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांम ने जुट गई. बता दें कि कोल्हान में माओवादियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों का अभियान तेज है. कई बार टोटो इलाके में माओवादी और सुरक्षा बल आमने सामने आ गये थे. माओवादियों के द्वारा दर्जनों बार IED ब्लास्ट किया गया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+