रांची (RANCHI) : जेल में ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में ईडी जांच में जुट गई है. इसी कड़ी में आज ईडी जेलर नसीम से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि तीन नवंबर को ईडी द्वारा रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई थी. जिसके बाद ईडी ने जेल सुपरिंटेंडेट, जेलर औऱ बड़ा बाबू को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. इसी बीच ईडी ने जेल के बड़ा बाबू दानिश से लंबी पूछताछ की थी.
जेलर से पूछे जा रहे सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी फिलहाल जेलर नसीम से सवाल जवाब कर रहे है. इसके साथ ही उनसे जेल में बंद प्रेम प्रकाश से मिलने वालों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही जेल में बंद आरोपियों को क्या- क्या सुविधाएं दी जा रही है. इस संबंध ईडी के आला अधिकारी जेलर से पूछताछ कर रहे है. हालांकि यह पूछताछ काफी लंबी चलने वाली है.
सवालों का दिया गया गोलमोल जवाब
बता दें कि कल ईडी ने जेल के बड़ा बाबू से दानिश रिजवान से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. जहां ईडी ने उससे कई सवाल पूछे थे. लेकिन अधिकतर सवालों का दानिश के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था.
एक इशारे में अधिकारी उपलब्ध कराते है आर्म्स लाइसेंस
ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि प्रेम प्रकास के एक इशारे में जिले के कई अधिकारी आम लोगों को आर्म्स का लाइसेंस तक दे देते थे. इस बात का अंदाज आप इस बात से लगा सकते है कि जब उसके घर में छापेमारी की जा रही थी तो उसके आवास से 2 लाइसेंस राइफल मिला था. औऱ ईडी को यह दलिल दी जा रही थी कि यह दो राइफल सीएम की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षागार्ड की है. वहीं जेल में रहते हुए भी वह अलग-अलग लोगों को उनके जरूरत पूरी करवाकर उनका इस्तेमाल किया करते था.
यह भी पढ़े
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को बड़ी राहत, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में झारखंड पुलिस ने दी क्लीनचिट