रांची(RANCHI): मिशन 2024 को लेकर झारखंड कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में उतर गई है. कांग्रेस के साथ सभी विंग भी विभिन्न कार्यक्रम कर 2024 के लक्ष्य को हाशिल करने में जुट गई है.रांची के चिरौंदी में यूथ कांग्रेस का मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में सूबे के सभी जिलों और प्रखण्ड से यूथ कांग्रेस के लोग पहुंच कर संकल्प लिया जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया.अगर बात झारखंड में कांग्रेस की करें तो इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने कंधे पर लेकर रखा है.राजधानी में पिछले चार दिनों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी विंग के पदाधिकारियों में जोश भरने का काम कर रहे है.
इस दौरान चिरौंदी में आयोजित युवा कांग्रेस मिलन समारोह में प्रदेश प्रभारी ने पूर्व के सभी यूथ के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया.इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने सभी युवाओं को एक संदेश दिया की 2024 में दिल्ली के किला को फतेह करना है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले है. इस दुकान मोहब्बत की दुकान को गाँव- गाँव तक खोलने की जिम्मेदारी पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं की है. प्रभारी के साथ सभी पार्टी के नेताओं ने संकल्प लिया की 2024 में जीतेगा इंडिया और जुड़ेगा भारत.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा है कि सभी को सम्मान दिया जाए. कोई भी साथी पीछे ना छूट जाए. इसी को आगे बढ़ाते हुए पुराने कई साथियों को सम्मानित करने का काम किया गया है.उन्होंने कहा कि 2024 देश के लिए बदलाव लेकर आएगा. देश में नफरत करने वालों की दुकान बंद हो जाएगी. युवा,महिला,बुजुर्ग सभी एक स्वर में बदलाव चाह रहे है.कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी
इस मिलन समारोह के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने साफ कहा कि मिलन समारोह के बाद सभी पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओं को एक नई ऊर्जा मिली है. इस ऊर्जा का इस्तेमाल संगठन को धार देने में की जाएगी.उन्होंने कहा कि देश का युवा बेरोजगर है और इस तानाशाह सरकार को 2024 में उखाड़ फेकने की तैयारी में है.युवाओं में केंद्र सरकार के खिलाफ एक गुस्सा देखने को मिल रहा है इनकी गलत नीतियों के वजह से युवा पढ़ लिख कर भी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है.