रांची(RANCHI) हज़रत रिसालदार बाबा का सालाना उर्स शुरू है. उर्स मेला में हजारों लोग हर दिन बाबा के मज़ार पर चादर पोशी करने पहुंच रहे है.इसमें क्या आम और क्या खास सभी बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगा कर दुआ और मिन्नत मांगते दिख रहे है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे समेत प्रदेश अध्यक्ष और तमाम कांग्रेसी नेता रिसालदार बाबा के मज़ार पर पहुंच कर चादरपोशी की.मज़ार पर पहुँचने पर मज़ार कमिटी की ओर से परंपरा के अनुसार सभी की पगड़ी पोशी की. उसके बाद सभी मज़ार पर पहुंच कर चादरपोशी किया और राज्य में अमन चैन बरकरार रहे इसकी दुआ मांगी है.
देश का भाई चारा और शांति भंग करने वाले को बाबा सद्बुद्धि दे
इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि रिसालदार बाबा दरबार मज़ार पर पहुंच कर राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी है. साथ ही देश में शांति भांग करने वालों को सद्बुद्धि की दुआ और मिन्नत मांगी है.उन्होंने कहा कि रिसालदार बाबा के मज़ार पर कांग्रेस की ओर से चादरपोशी की गई है.बाबा के दरबार में आने के बाद मन को शांति मिलती है. एक अलग का सुकून यहाँ देखने को मिलता है. वह फिलहाल झारखंड दौरे पर है और कांग्रेस की परंपरा के अनुसार वह बाबा के दरबार में चादरपोशी की है.
नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए बाबा से मांगी दुआ
वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की ओर से हर वर्ष उर्स में बाबा के दरबार में चादरपोशी की जाती है. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश प्रभारी के साथ सभी लोग मज़ार में आए है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से माहौल बनाया गया है. और हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले है इसमें हमें सफलता मिले इसके लिए दुआ की गई है. साथ ही राज्य में खुशहाली और शांति बनी रहे.उन्होंने कहा कि राज्य की शांति तभी बनी रहेगी जब हमारे सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ठीक से चले.हम सभी लोगों ने हेमंत सोरेन के लिए दुआ की है की बाबा उन्हे ताकत दे जिससे वह पूरी ताकत के साथ लोगों की सेवा करते रहे.
4+