रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजटीय राशि के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दे रहे हैं. बजट में प्रावधान किए गए विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में रखा है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में बजट खर्च की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.
मुख्यमंत्री की इस बैठक में विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव सचिव और विभागीय प्रमुख शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अधिकारियों का क्लास लेंगे और जिन विभागों के बजट की राशि कम खर्च हुई होगी, उनसे जवाब तलब करेंगे. ऐसा संकेत है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अब सिर्फ 4 महीने बचे हैं.इस कालावधि में लगभग 45% राशि खर्च करने की चुनौती है. यह कोई असंभव नहीं है.लेकिन इसके लिए मिशन मोड में विभागों को काम करना होगा.इसलिए मुख्यमंत्री विभागीय अधिकारियों को टास्क भी देंगे.