- News Update
- Jharkhand News
बोकारो (BOKARO) : बोकारो में पिछले कुछ समय से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का आतंक मचा हुआ था. सड़क पर महिला सुरक्षित नहीं थी. चोरों द्वारा दिन दहाड़े महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस गिरोह ने आम लोगों के साथ पुलिस के नाक में दम कर रखा था. पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में थी. जिसके बाद अब आखिरकार सिटी पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी की पहचान साजिद अंसारी एवं वकील अंसारी के रूप में की गई है. जिसमें से एक बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है. वहीं दूसरा पिंडराजोड़ा थाना के मोहनडीह् का रहने वाला है.
मोटरसाइकिल सहित इलेक्ट्रिक वजन मशीन बरामद
इस संबंध में सिटी डीएसपी ने बताया कि 11 सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर महिला से सोने का चेन छीन लिया गया था. वहीं पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. जिसके निशानदेही पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 17100 रुपये दो मोटरसाइकिल सहित इलेक्ट्रिक वजन मशीन भी बरामद किया गया.
महिलाओं को किया जा रहा था टारगेट
सिटी डीएसपी ने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. इन पर भी नजर है धर पकड़ में लगे हुए हैं. अन्य अपराध कर्मियों के बारे में भी बताया कि नशा करने एवं घर के खाना-पीना के लिए यह काम करते हैं. वहीं बाहर जाकर सामान बेचते हैं. ये सारे अपराधकर्मी शाम में घूमने वाली महिलाओं को टारगेट करते हैं. बोकारो स्टील थाना एवं अन्य थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना में शामिल है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार
Thenewspost - Jharkhand
4+

