Tnp desk:- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार बाबनगरी देवघर में सजेगा. 15 मार्च को देवघर कॉलेज मैदान में आने वाले हैं. यह एक दिन का कार्यक्रम हनुमन भक्त बागेश्वर बाबा का है. धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था होगी .झारखंड पुलिस के जवान अभी से ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की है. वही धीरेन्द्र शास्त्री की अपनी सिक्युरिटी भी यहां सुरक्षा की कमान संभालेगी.
देवघर में बाबा बागेश्वर की पहली कथा का आयोजन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. हनुमंत कथा को लेकर कॉलेज ग्राउंड में भव्य पंडाल बन रहा है. इस पंडाल की खासियत ये है कि कितनी भी हवा चले यहां इसका असर नहीं होगा. भक्तों को भी कथा सुनने के दौरान कोई भी विघ्न बाधा नहीं होगी. सारे इंतजाम इसे लेकर किए जा रहे हैं. इस पंडाल में 50 हजार हनुमान भक्तों के बैठने का इंतजाम है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इससे ज्यादा भक्त आ सकते है. ऐसे में दो और पंडाल बनाए जा रहे हैं. जिससे किसी तरह की दिक्कत भक्तों को न हो .
अभी बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर देवघरवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं.
भोलेनाथ की नगरी देवघर में सजेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, 15 मार्च को बहेगी भक्ति की बयार
Published at:13 Mar 2024 05:12 PM (IST)