सहायक पुलिसकर्मी जश्न मनाने पहुंचे सीएम हाउस, सेवा विस्तार से दिखे खुश


रांची (RANCHI) : सहायक पुलिस कर्मियों को पिछली कैबिनेट बैठक में 1 वर्ष का सेवा विस्तार मिला. सहायक पुलिसकर्मी अलग-अलग जिले से सीएम आवास जश्न मनाते हुए पहुंचे और मिठाइयां बांटी.
8 सूत्री मांग थी पर पूरी एक ही हुई
"THE NEWS POST" ने कई सहायक पुलिस कर्मियों से बात करने की कोशिश की तो उनका कहना था कि उनकी 8 सूत्री मांग है, लेकिन हमारी एक मांग फिलहाल सरकार ने सुनी है. 1 वर्ष की अवधि का विस्तार दिया गया है. अवधि विस्तार के साथ मानदेय बढ़ोतरी भी जल्द करने की मांग की है. कई सहायक पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हें सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए सम्मानजनक मानदेय भी उतना ही जरूरी है. सहायक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे रहती है, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों की तरह हमें TA-DA नहीं मिलता है, काम करने में मनोबल भी बढ़ेगा, सरकार अगर हमारी मांग को जल्द पूरी कर देगी.
रघुवर सरकार में हुई थी भर्ती
सहायक पुलिसकर्मियों की 2500 पदों की बहाली दो वर्षो के लिए सभी जिलों में 2018 में रघुवर सरकार में हुई थी. सेवा अवधि खत्म होने पर उसे बढ़ाने के लिए करीब 2000 सहायक पुलिर्ग्मियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान में धरना प्रर्दशन किया था. तब उन्हें लाठी भी खानी पड़ी थी. 2021 के नवंबर में कड़ाके की ठंड झेलते हुए उन्होंने धरना प्रर्दशन किए थे, हालांकि नेताओं ने आश्वासन देकर मोरहाबादी मैदान को खाली कराया दिया था.
4+