जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : टाटानगर रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दुरंतो एक्सप्रेस से छेड़खानी के आरोपी युवकों की पीड़ित युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. किसी तरह आरपीएफ और जीआरपी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट तक पहुंचाया और जांच पड़ताल शुरू की. बता दें कि मामले की आरोपियों में कुछ आर्मी के जवान भी शामिल हैं.
खुद को आर्मी के जवान बता रहे थे छेड़खानी करने वाले युवक
जमशेदपुर निवासी एक युवती पुणे से पढ़ाई कर दुरंतो एक्सप्रेस के बी 8 कोच से जमशेदपुर लौट रही थी. दुरंतो एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान उसी कोच में सफर कर रहे अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे लगभग 8 की संख्या में युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू की, परेशान होकर युवती किसी तरह से युवकों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर B5 पहुंची और टाटानगर तक का सफर किया. इस बीच युवती ने फोन से सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन टाटानगर रेलवे एस पी के पास पहुंचे और घटना के बारे में बताया. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी दोनों सक्रिय हो गए. इधर दुरंतो एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचते ही परिजन आरपीएफ और जीआरपी के साथ प्लेटफार्म नंबर 4 पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवको की पहचान कर 3 युवक को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. किसी तरह से आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों युवकों को परिजनों के चुंगल से छुड़ाकर अपने हिरासत में लिया और जांच पड़ताल शुरू की. जबकि अन्य पांच युवक फरार होने में सफल रहे.
तीन गिरफ्तार
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित युवती के परिजन ने बताया कि पुणे से दुरंतो एक्सप्रेस से उनकी भतीजी पढ़कर लौट रही थी. जहां चलती ट्रेन में अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे युवकों ने छेड़खानी की और काफी हद तक परेशान किया. किसी तरह से उनकी घर की बच्ची टाटानगर पहुंची. उन्होंने बताया कि 3 की संख्या में युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है.
मामले के आरोपी में कुछ आर्मी के जवान भी शामिल
हिरासत में लिए गए कुछ युवकों की पहचान आर्मी के जवान के रूप में हुई है. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चलती ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही छेड़खानी करने वाले लोग को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि कितने की संख्या में युवक हिरासत में लिए गए हैं और वे सभी आर्मी के जवान है कि नहीं इस मामले में कुछ भी बताने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर