धनबाद(DHANBAD): नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से भी एक गिरफ्तारी हुई है. इस गिरफ्तारी के साथ ही धनबाद का बापूनगर इलाका चर्चे में आ गया है. दिल्ली, पटना और धनबाद सीबीआई की संयुक्त टीम ने धनबाद के कार्मिक नगर के बापू नगर से पेपर लीक के साजिश करने वालो में से एक अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सीबीआई की टीम ने धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड में कोलकाता के अमित कुमार को पकड़ने के लिए एक वाहन जब्त की, हालांकि वह पकड़ में नहीं आया. गोविंदपुर जीटी रोड पर एक एसयूवी को जब्त करने की चर्चा है.
प्रश्न पत्र लीक में अमन सिंह की भी भूमिका
बताया जा रहा है कि इसी गाड़ी से अमित कुमार भाग रहा था. बापू नगर से अमन सिंह को पकड़ने के बाद सीबीआई की एक टीम पटना रवाना हो गई है. प्रश्न पत्र लीक में अमन सिंह की भी भूमिका बताई जा रही है. अमन का कनेक्शन हजारीबाग के आरोपियों के साथ बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई की एक टीम में बुधवार को कोलकाता के न्यू टाउन स्थित अमित के फ्लैट में भी दबिश दी. इस संबंध में सीबीआई ने अमित के पड़ोसियों से भी पूछताछ की.
पेपर लीक मामलों में सभी प्रमुख आरोपियों की अवैध संपत्ति की जांच शुरू
जानकारी निकल कर आई है कि पेपर लीक मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों से हुई पूछताछ और उनकी डिजिटल डिवाइस से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई अधिकारियों की एक टीम धनबाद पहुंची थी. टीम ने सराय ढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर में अमन सिंह को गिरफ्तार किया. वह जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत एक कर्मी का पुत्र है. इसका एक सहयोगी, जो गोविंदपुर का रहने वाला है, भागने में सफल रहा. इस बीच जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि पेपर लीक मामलों में सभी प्रमुख आरोपियों की अवैध संपत्ति की जांच आर्थिक अपराधी इकाई के स्तर से शुरू हो गई है. सभी परीक्षा माफिया की अवैध संपत्ति का डिटेल्स जमा करने के बाद इन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
धनबाद में नीट की परीक्षा 8 सेंटरों पर हुई थी. इन केंद्रों पर कल 3921 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.धनबाद से गिरफ्तारी के बाद आठ सेंटरों पर परीक्षा ड्यूटी करने वाले चिंता में पड़ गए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो