जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बागबेड़ा हरगुड्डू के एक तालाब में हजारों हजार मछलियों की अचानक मौत हो गई, मछली की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, बता दें कि स्थानीय व्यक्ति द्वारा राज्य सरकार की योजना में जुड़कर मत्स्य विभाग के तहत इस तालाब में मछली पालन का काम किया जा रहा था. इसी बीच तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई. जिसके बाद सभी मछलियां पानी के ऊपर आ गई.अचानक से हुई मछलियों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
तालाब सफाई के लिए हुआ था केमिकल का छिड़काव
बताया जा रहा है कि इस तालाब में क्षेत्र की कई नालियां की गंदा पानी गिरता है, जिसे काफी प्रदूषित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा कि किसी के द्वारा जानबूझकर जहरीला पदार्थ फैंका गया है, जिससे मछलियों की मौत हुई है, हालांकि यह तो जांच का विषय है, मछलियों की मौत के बाद संतोष मंडल और उनके सहयोगी का लाखों का नुकसान हुआ है, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिला के बड़े अधिकारियों से की है, मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, फिलहाल मछलियों की मौत के बाद पूरे इलाके में काफी बदबू फैल गया है, स्थानीय लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द तालाब को साफ करें वरना आम लोगों में भी बीमारी का डर बना हुआ है .
रिपोर्ट रंजीत कुमार ओझा
4+