अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन रेस, छापेमारी कर 75 टन अवैध कोयला किया जब्त


लातेहार (LATEHAR) - सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव में हो रहे अवैध खनन पर जिला खनन पदाधिकारी ने लगातार कार्रवाई की. इसी संबंध में पुलिस ने अवैध खनन करने वाले नामजद अभियुक्त डब्लू खान पिता सतार मियां समेत 3 चिमनी भट्ठा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए सोमवार को मध्य रात्रि के बाद कारवाई की है. बता दें कि ईट भठ्ठे में रखा गया 75 टन अवैध कोयला जब्त किया है.
अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं
मामले पर मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त आबू इमरान के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के सासग गांव में करवाई करते हुवे अवैध कोयले को जब्त करते हुए करवाई की गई है. जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध खनन का कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर सीधी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
4+