- News Update
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - जमशेदपुर में होली का खुमार महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले दो सालों की कसर इस साल निकाली जा रही है. हालांकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन जो थोड़ी छूट मिली है उसका होली को लेकर लोग फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जमशेदपुर के बागबेड़ा में क्षत्रिय महिला संघ की ओर से होली मिलन 'उछाह' का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने फगुआ गाने से लेकर फिल्मी गानों में जमकर मस्ती की. एक तरफ फगुआ का राग तो दूसरी तरफ डांस मस्ती. इस मौके पर समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

