पिकअप -ट्रैक्टर की टक्कर में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत


पलामू (PALAMU) - जपला-छतरपुर रोड में तेज रफ्तार के कहर ने एक मजदूर की जीवन लीला समाप्त कर दिया.तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर में धक्का मारने के बाद सड़क पर गिरे मजदूर को कुचलते हुए फरार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा कुछ दूर जा पहुंचा. ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज MMCH मेदिनीनगर में किया जा रहा था. मगर मजदूर यशवंत राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.मृतक मजदूर यशवंत राम हुसैनाबाद के टेंटा गांव का रहने वाला था. घटना जपला-छतरपुर सड़क के सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप की है. शनिवार को ट्रैक्टर में पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया था.
4+