पटना(PATNA): राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन लूट हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे में आज यानि मंगलवार को अपराधियों ने पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत आशुतोष कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गोली मार दी है. मौके से अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए आशुतोष कुमार सिंह को अपराधियों ने 2 गोलियां मारी है. एक गोली सिर में लगी और दूसरी कमर में. गंभीर हालत में युवक को निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
CM नीतीश की सुरक्षा में कर दी गई सेंधमारी, पुलिस को नहीं लगी साज़िश की भनक
जांच में जुटी पुलिस
मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डीएवी स्कूल के पास की है. परिजनों का कहना है कि 4 से 5 की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे. अपराधियों ने आशुतोष को 2 गोलियां मारी है. एक गोली सिर में और एक गोली कमर में लगी है. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उस युवक को घायल अवस्था में ही निजी अस्पताल में भारती कराया. जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच करेगी. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है. अपराधियों ने आशुतोष पर गोलियां क्यों चलाई.