छपरा(CHAPRA): समाधान यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे नीतीश कुमार को नगर थाना अंतर्गत योगिनियां कोठी कचहरी रोड में एक युवक ने काला झंडा दिखाकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाये. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर का रहनेवाला बताया जा रहा है, जो कि मूल रूप से गोपालगंज का निवासी है. बताते चलें कि नीतीश कुमार का कारकेड योगनिया कोठी कचहरी रोड में जैसे ही पहुंचा, भीड़ में खड़ा एक युवक काला झंडा लेकर लेकर नीतीश कुमार के कारकेड में पहुंच गया और काला झंडा दिखाने लगा यह देख कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गोपालगंज निवासी विपुल चतुर्वेदी बताया गया है. जो कि फिलहाल छपरा में था.
क्या कहते हैं सारण एसपी
इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि विपुल चतुर्वेदी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह सीएम नीतीश कुमार के कारकेड में प्रवेश कर काला झंडा दिखा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए उससे गहन पूछताछ कर रही है कि वह दौड़कर कारकेड में क्यों घुसा.
सोशल मीडिया से जुड़े हैं विपुल चतुर्वेदी के कई मित्र
विपुल चतुर्वेदी द्वारा नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाये जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कुछ लोगों का कहना है कि उसके कई मित्र सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा टीआरपी को लेकर काला झंडा के दिखावे को सुनियोजित किया गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह भाजपा की रची हुई साजिश है. स्थिति जो भी हो पुलिस जांच में जुटी है और शीध्र ही इसका खुलासा भी कर लिया जाएगा.