Ranchi-इंडिया एलांयस की बैठक में दिल्ली जाने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि क्या है मोदी, रोज रोज एक ही सवाल पूछते हो, 2024 में उसका जाना तय है, हमलोग मिलजुल कर उसे हटाकर ही दम लेंगे. दरअसल लालू यादव पत्रकारों के उस सवाल पर भड़क गये थें कि जिसमें पत्रकारों के द्वारा पूछा गया था कि पीएम मोदी का कहना है कि वह एक बार फिर से लाल किले पर झंडा फहरायेंगे.
आज शाम को बैठक के लिए रवाना होंगे सीएम नीतीश
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में सब कुछ हल हो जायेगा. पहले भी सारी कमेटियां अपना अपना काम देख रही है. और चुनाव को लेकर जो तैयारी की बात है, उसे हम लोग देख रहे हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बैठक के दौरान जिसे जो जिम्मेवारी दी जायेगी, आगे से वह उस भूमिका का निर्वहण करेंगे. यहां ध्यान रहे कि कल दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है, जिसमें विभिन्न राज्यों से इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आज शाम को सीएम नीतीश कुमार का भी दिल्ली रवाना होने की खबर आयी है. चर्चा इस बात की भी है कि सीएम नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. जबकि लालू प्रसाद को भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. जिसके बाद बिहार में इंडिया गठबंधन की एक बड़ी रैली से लोकसभा 2024 के जंग में इंडिया गठबंधन की औपचारिक इंट्री हो जायेगी. हालांकि इसके पहले ही सीएम नीतीश को संयोजक बनाने की खबरे आती रही है, लेकिन किसी ना किसी कारण से यह टलता रहा है, लेकिन जिस प्रकार तीन राज्यों में भाजपा अपनी सरकार बनाने में सफल रही है, उसके बाद माना जा रहा है कि सीएम नीतीश के लिए रास्ता साफ हो गया है. कांग्रेस सीएम नीतीश के नेतृत्व में चलने को तैयार हो गयी है.