TNPDESK-जदयू को लेकर मीडिया में चल रहे तमाम दावों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में ललन सिंह की विदाई की कयासबाजियों के बीच आज सीएम नीतीश ने आज दिल्ली में पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक की. दावा किया जाता है कि यह बैठक कल की राष्ट्रीय परिषद और उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की तैयारियों को लेकर किया गया था.इस बैठक में ललन सिंह के साथ ही मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की भी मौजूदगी रही. मीडिया में चल रही तमाम सुर्खियों के विपरीत ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच इस बैठक के दौरान बेहद आत्मिक रिश्ता दिखा, दोनों एक दूसरे के गुड फेथ में दिखें.
ललन सिंह को लेकर मीडिया मे कयासबाजियों का दौर, नीतीश का इंकार
ध्यान रहे कि पिछले दो दिनों से विभिन्न मीडिया चैनलों में इस बात का दावा किया जा रहा है कि ललन सिंह का जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष से छुट्टी होने वाली है, और उनके बदले खुद सीएम नीतीश राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी को संभालने का मन बना चुके हैं. हालांकि इन तमाम कयासबाजियों के बीच आज ललन सिंह और सीएम नीतीश के बीच करीबन आधा घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात भी हुई. और इसके साथ ही दोनों एक साथ पार्टी मुख्यालय की ओर निकल पड़ें.
ललन सिंह ने भाजपा पर लगाया मीडिया का एजेंडा सेट करने का आरोप
जब मीडिया कर्मियों ने ललन सिंह से उनके इस्तीफे को लेकर सवाल किया तो ललन सिंह ने मीडिया की साख पर ही सवाल खड़ा कर दिया, उन्होंने मीडिया पर भाजपा के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही एजेंडा सेट करने का दवाब बनाया जाता है, पूरी मीडिया अनर्गल प्रलाप चालू कर देती है. बड़ी खबर यह है कि खुद नीतीश कुमार ने भी ललन सिंह के इस्तीफे की तमाम खबरों को खारिज कर दिया, लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार से एनडीए में शामिल होने की खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गयी, नीतीश कुमार इस सवाल को टालने की कोशिश करते दिखें.
बंद कमरे में नीतीश ललन मुलाकात
ध्यान रहे कि आज पूरा बिहार और देश अपनी सांस रोक जदयू कार्यकारणी पर नजर जमाये हुए है. मीडिया में एक से बढ़कर एक सुर्खियां बनायी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि अंदरखाने सब कुछ तय हो चुका है, भाजपा आलाकमान ने बिहार के बड़बोले नेताओं को नीतीश पर किसी भी प्रकार का अमर्यादित टिप्पणी करने पर रोक लगा दी है, तो किसी का दावा है कि नीतीश की अंतिम जिद्द सुशील कुमार को मोदी बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. जैसे ही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक खत्म होती है, सब कुछ शीशे की तरह साफ हो जायेगा.
नीतीश की नाराजगी की खबरें मीडिया प्रायोजित?
तो किसी का दावा है कि 29 दिसम्बर को ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में अपने इस्तीफे का एलान करने वाले हैं, उधर ललन सिंह कह रहे हैं कि वह कौन है जो हमारे इस्तीफे की खबर चला रहा है. जब उन्हे यह याद दिलाया जाता है कि यह दावा तो सुशील कुमार मोदी का है तो बेहद तंज भरे लहजे में उनका जवाब आता है कि सुशील मोदी नीतीश कुमार के बेहद करीब है? उन्हे तो हर बात की खबर रहती है, जिस व्यक्ति को भाजपा ही गंभीरता से नहीं लेती, उसे आप मीडिया कर्मी इतना भाव क्यों दे रहे हैं? जदयू में सब कुछ सामान्य है, और आज भी हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं, नीतीश की नाराजगी की तमाम खबरें मीडिया प्रायोजित है.
हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार! आत्मविश्वास से लबरेज सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दिलाया भरोसा
ललन सिंह का इस्तीफे से इंकार, इधर एनडीए में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने साधी चुप्पी
नीतीश की कमाई खड़गे ने खायी! पलटी का राज! कांग्रेस को मंहगा पड़ेगा ‘बिहार’ का यह गुस्सा
नीतीश कुमार की अंतिम पलटी! मीडिया की सुर्खियां और जदयू के दावे