रांची(RANCHI): जैसे जैसे सेना जमीन घोटाले की परतें दर परतें खुल रही है, एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही जमीन कारोबारियों में दहशत बढ़ता जा रहा है. हालत यह है कि ईडी आने की भनक मिलते ही अब जमीन कारोबारी घर-द्वारा बंद कर रफूचक्कर होने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं.
आज कुछ ऐसा ही हुआ मोरहाबादी स्थित जमीन कारोबारी विपिन सिंह के साथ, विपिन सिंह को जैसे ही यह भनक लगी कि ईडी की टीम उसका पीछा कर रही है, उसके ट्रेस को खंगाला जा रहा है, वह अनपे फ्लैट का दरवाजा बंद कर कहीं फरार हो गया.
दिल्ली से विपिन सिंह के पीछे धूम रहे थें ईडी के अधिकारी
बताया जाता है कि विपिन सिंह दिल्ली में था, और वहीं से अधिकारियों के द्वारा उसका पीछा किया जा रहा था, उसकी हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी, ईडी की टीम उसके साथ ही रांची आना चाहती थी, लेकिन किसी के द्वारा विपिन सिंह को इसकी भनक लग गयी. उसने तुरंत अपने परिवार के दूसरे सदस्यों से सम्पर्क किया, और रांची आते ही आनन फानन में फ्लैट का दरवाजा बंद कर चलता बना.
फ्लैट को किया गया सील
उसका पीछा करते हुए जब अधिकारियों की टीम मोरबादी स्थित उसके आवास पर पहुंची तो देखा उसके फ्लैट में ताला लटका हुआ है. जिसके बाद इसकी खबर फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को दी गयी, ईडी आने की खबर मिलते ही प्रभात पांडेय सामने आये और उनकी उपस्थिति में उस फ्लैट को सील कर दिया गया.
जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के आवास पर छापेमारी
इसके साथ ही अधिकारियों के दूसरी टीम के द्वारा अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. खेलगांव में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के ठिकाने को खंगाला जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जैसे जैसे ईडी के द्वारा सेना जमीन घोटाले की जांच की जा रही है, कई शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं. अब उन्ही शिकायतों को आधार बना कर यह छापेमारी की जा रही है.
छवि रंजन से जुड़े जमीन कारोबारी के आवास पर छापा
इस बीच जमशेदपुर से छापेमारी की खबर आयी है, जुगसलाई गौशाला के जमीन कारोबारी श्याम सिंह भाटिया, बिष्टपुर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है. इन सबों को ईडी के निशाने पर रहे रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का बेहद करीबी माना जाता है.