रांची(RANCHI)- एक तरह जहां ईडी के द्वारा सेना जमीन घोटाले में रांची के मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव और जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला और बिष्टपुर में जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग की गतिविधियां भी तेज हो गयी है.
बिजली और गैस विपणन और व्यापार के क्षेत्र में काम करती है कंपनी
आज सुबह से बिजली और गैस विपणन और व्यापार में काम करने वाली देश की नामी गिरामी कंपनी मनीकरण पावर लिमिटेड से जुड़े झारखंड स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, वैशाली, पटना में भी कंपनी के कार्यालयों को खंगाला जा रहा है.
देश के 50 ठिकानों पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के द्वारा मनीकरण पावर लिमिटेड के देश के करीबन 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार कंपनी पर करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी करने का आरोप है.
बता दें कि यह कंपनी नवजीत कलसी, जसमीत कलसी, सुमित कलसी से जुड़ी हुई हैं. भारत के साथ ही विदेशों में इस कंपनी की कई शाखाएं है. आस्ट्रेलिया में मेडागास्कर में कंपनी के द्वारा लिथियम का खनन किया जाता है. मणिकरण पावर लिमिटेड. 28 अक्टूबर, 2005 को निगमित एक असूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी है. इसे सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रांची, झारखंड में स्थित है. इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 40.00 करोड़ रुपये है और कुल चुकता पूंजी 35.35 करोड़ रुपये है.
4+