☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

गहराने लगा नीतीश का सियासी संकट! जदयू भोज से छह विधायक गायब तो भाजपा हुई बुद्ध शरणम गच्छामि! दो विधायकों का अता पता नहीं

गहराने लगा नीतीश का सियासी संकट! जदयू भोज से छह विधायक गायब तो भाजपा हुई बुद्ध शरणम गच्छामि! दो विधायकों का अता पता नहीं

Patna- बिहार में पल-पल बदलते सियासी हालात के बीच सीएम नीतीश की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है.  पटना में आयोजित जदयू भोज से एक साथ छह विधायकों का गायब रहने की खबर है.12 फरवरी को विधान सभा के प्लोर पर बहुमत साबित करने के पहले विधायकों का इस तरह गायब होना एक बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है. गायब विधायकों में डॉ. संजीव, गूंजेश्वर शाह,बीमा भारती, दिलीप राय, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार का नाम भी शामिल है. हालांकि जिस गोपाल मंडल की प्रतिबद्धता पर सबसे ज्यादा संदेह जताया जा रहा है, भोज की समाप्ति पर वह पहुंच गयें. दूसरी ओर भाजपा खेमे से कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है. विधायकों को एकजूट रखने और किसी भी फूट की संभावना को नेस्तानाबूत करने की कोशिश में सभी विधायकों को बोधगया प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया था, लेकिन खबर है कि इस प्रशिक्षण शिविर से भी दो विधायक गायब है. लेकिन सबसे चौकांने वाली खबर जीतन राम मांझी की ओर से आ रही है, आज जैसे ही महागठबंधन के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई, उसके बाद उनके द्वारा मीडिया से दूरी बना ली गयी है. जिसके बाद मांझी का अब अगला कदम क्या होगा, इसको लेकर कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया है, हालांकि भाजपा खेमे का दावा है कि मांझी के साथ डील को अंतिम रुप दिया जा चुका है, भाजपा ने उन्हे राज्यसभा भेजने का ऑफर  दिया है, जिसे उनके द्वारा स्वीकार भी कर लिया है, लेकिन मुश्किल यह है कि राजद की ओर से उन्हे साफ साफ सीएम पद का ऑफर दिया जा रहा है, इस हालत में जीतन राम मांझी राज्य सभा की जाना स्वीकार करेंगे या सीएम की कुर्सी एक बड़ा सवाल है.

कभी नीतीश ने मांझी को दिखलायी थी अपनी हेकड़ी

यहां याद रहे कि कभी नीतीश कुमार के सियासी मिजाज और राजनीतिक विश्वसनीयता पर हास्य-परिहास करते हुए भरी संसद में लालू यादव ने अपने ठेठ गंवई अंदाज में कहा था कि आदमी का मुंह में दांत होता है, लेकिन नीतीश का तो पेट में दांत है. लेकिन अब नीतीश के इसी दांत में मांझी रुपी हड्डी फंसती नजर आ रही है और बिहार की सियासत के चाणक्य माने जाने वाले सीएम नीतीश के लिए इस मांझी रुप हड्डी को निकाल बाहर करना एक टेढ़ी खीर बनता नजर आने लगा है.

हर दिन एक नये सपने के साथ शुरु होती है मांझी की शुरुआत

दरअसल मुश्किल यह है कि मांझी हर दिन एक नये सपने के साथ अपनी सुबह की शुरुआत कर रहे हैं. कभी एक रोटी से पेट नहीं भरने का उलाहना और दो रोटी की चाहत होती है, तो दोपहर होते-होते पूरी ताकत के साथ पीएम मोदी के साथ अपनी वफादारी का एलान. लेकिन एक बार फिर रात होते-होते मांझी के सामने सीएम की कुर्सी खड़ी नजर आने लगती है. हालांकि जीतन राम मांझी आज राजनीति के जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसका सबसे बड़ा कारण नीतीश कुमार का खुद का सियासी असमंजस और डांवाडोल नजरिया है. कभी मोदी से ईष्या, तो कभी मोदी के साथ यारी वाली उनकी सियासत ने बिहार और बिहारियों की किस्मत बदली हो या नहीं, लेकिन जीतन राम मांझी की सियासत में एक धार जरुर पैदा कर दिया, नहीं तो जीतन राम मांझी आज भी दूसरे दलित नेताओं की तरह अपने लिए मंत्री बनने का जुगाड़ लगा रहे होंते, या फिर अपने बेटे-बेटी लिए टिकट का गुहार.

नीतीश की सियासत ने मांझी को गुमनामी से बाहर निकलने का रास्ता दिखलाया

लेकिन नीतीश की उस राजनीतिक असमंजस ने उन्हे उस मुकाम तक पहुंचा दिया कि आज उनके सामने सीएम की कुर्सी पर खड़ी है, और बेटे और समधन के लिए मंत्री का पद भी, फैसला जीतन राम मांझी को लेना है कि वह किस डगर पर आगे बढ़ना पसंद करते है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सियासत में आज क्या हासिल हो रहा है, वह ज्यादा महत्वपूर्ण है, भविष्य किसी के हाथ में नहीं है, और यदि भविष्य इतना आश्वस्तकारी और वादे इतने ही टिकाई होते तो आज तेजस्वी यादव को “खेला होगा” का हुंकार नहीं लगाना पड़ता.  और तो और वह नीतीश जो अभी चंद दिन पहले तक इंडिया गठबंधन का चेहरा माने जा रहे थें, इतनी आसानी के साथ मोदी की शरणम गच्छामि नहीं होंते, नीतीश कुमार जिस अंदाज में पिछले कई दशकों से राजनीतिक वचनबद्धता और सियासी प्रतिबद्धता का कत्ल करते रहे हैं, उस हालत में कम से कम नीतीश तो जीतन राम मांझी से किसी सियासी प्रतिबद्धता की आशा नहीं कर सकतें और यदि मांझी अपनी प्रतिबद्धता को बदलते भी हैं, तो उन्हे नीतीश कुमार के टक्कर का पलटूराम भी नहीं कहा जा सकता.

नीतीश का खेला खत्म, अब मांझी दिखलायेंगे सियासी हुनर

दरअसल खबर यह है कि बिहार में जारी शाह और मात के सियासी खेल के बीच आज महागठबंधन के कुछ विधायकों ने जीतन राम मांझी से मुलाकात कर उन्हे अपना अभिभावक बताया है, इन विधायकों में माले के सिंबल पर विधान सभा पहुंचे महबूब आलम और सत्यदेव राम भी है, और यही से बिहार की सियासत में एक और भूचाल आता दिखलायी पड़ता है. अब देखना यह होगा कि 12 जनवरी को नीतीश की कुर्सी सलामत रहती है या उस कुर्सी पर बैठे हुए मांझी मंद मंद मुस्कराते नजर आते है.

 आप इसे भी पढ़ सकते हैं

बिहार की सियासत में बवंडरों का दौर जारी! सत्ता की पतवार मांझी के हाथ! डोलते मन, मुस्कराते चेहरे और हर वादे के साथ बलखाती सीएम नीतीश की कुर्सी 

ईडी करे सवाल तो क्या जवाब दें! झारखंड की सियासत का सबसे बड़ा सवाल, रामनिवास यादव और विनोद सिंह से पूछताछ जारी, आज होगा बड़ा खुलासा

धरती पुत्रों के संघर्ष को सम्मान! आजादी का अमृत काल और भारत रत्न का सूखा! जयपाल सिंह मुंडा से लेकर दिशोम गुरु की उपेक्षा से उभरते सवाल

यदि हम भी होते मोदी शरणम तो दिशोम गुरु के हिस्से भी आता भारत रत्न! पहली बार पांच भारत रत्न प्रदान करने पर झामुमो का तंज

हेमंत के इस्तीफे के बाद के वे 70 घंटें! कौन था झारखंड का सीएम! चक्करघिन्नी की तरह नाचती सूबे की सियासत

माड़-भात खाकर नौकरी की तैयारी करते छात्रों के सपनों की चोरी! बाबूलाल ने उठायी सीबाईआई जांच की मांग

Published at:10 Feb 2024 07:27 PM (IST)
Tags:bihar politicsbihar newsbiharbihar political crisisbihar political newsbihar cm nitish kumarbihar politics crisisbihar politics newsbihar politics nitish kumarnitish kumar biharbihar nitish kumar newsbihar chief ministernews biharbihar news nitish kumarSix MLAs went missing from JDU banquetBJP became Buddha Sharanam GachhamiNitish's political crisis started deepening
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.