Ranchi- आज भाजपा की दूसरी सूची के साथ ही चतरा और धनबाद संसदीय सीट पर जारी सशंय पर विराम लग सकता है. यहां ध्यान रहे कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में झारखंड की 14 में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है, जिसके बाद चतरा,धनबाद और गिरिडीह संसदीय सीट पर नजर लगी है. हालांकि गिरिडीह सीट आजसू खाते में जाने की चर्चा है, लेकिन जिस तरीके से चतरा और धनबाद सीट पर कांटा फंसा है, उसके बाद भाजपा कोटे से कई नाम उछले रहे हैं.
अभी भी नहीं टूटी है पीएन सिंह की आस
एक तरफ पीएन सिंह के समर्थक अभी भी इस बात की आस लगाये हुए हैं कि अंतिम समय में इस बूढ़े शेर को एक और मौका मिल सकता है, वहीं उनके विरोधिय़ों का दावा है कि अब वह उम्र के उस पड़ाव पर खड़े हो चुके हैं, जहां आराम की बेहद जरुरत है, इस बीच रागिनी सिंह का नाम भी चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि सिंह मेन्सन की रागिनी को आगे कर भाजपा धनबाद में अपनी सियासी जमीन को और भी धारदार बना सकती है, वहीं ढुल्लू महतो के समर्थकों ने भी आस नहीं छोड़ी है, उनका दावा है कि इस संसदीय सीट पर पिछड़ी जातियों की एक बड़ी आबादी है. और पिछले काफी अर्से से किसी पिछड़े चेहरे को इस सीट से मौका नहीं दिया गया है, इस हालत में भाजपा पिछड़ी जाति से आने वाले किसी चेहरे को अवसर देकर पिछड़ों को अपने पाले खड़ा कर सकती है, लेकिन इसके साथ ही एक नाम राज सिन्हा का भी उछल रहा है, जिस तरीके से हजारीबाग से जयंत सिन्हा की छुट्टी की गयी, उसके बाद उनके समर्थकों की उम्मीद इस बात पर टिकी है, झारखंड से भाजपा किसी ना किसी एक कायस्थ चेहरे को मौका जरुर देगी.
चतरा संसदीय सीट पर सत्यानंद भोक्ता जलाएंगे लालटेन! कौन होने जा रहा एनडीए का चेहरा, पढ़िये यह रिपोर्ट
Big Breaking- गोविन्दपुर अंचल अधिकारी, शशिभूषण सिंह के आवास से 20 लाख बरामद होने की सूचना