Ranchi-काफी अर्से से मीडिया की सुर्खियों से गायब रहे सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम एक बार फिर से सुर्खियो में है. दरअसल कोर्ट में दाखिल गये हलफनामें में ईडी ने यह दावा किया है कि प्रेम प्रकाश जेल में बंद रहकर भी अभिषेक प्रसाद पिंटू के साथ मिलकर अधिकारियों के खिलाफ साजिश रच रहा था. दावा किया गया है कि प्रेम प्रकाश जेल मे रहकर भी अभिषेक प्रसाद से लगातार सम्पर्क में था, वह जब मर्जी अभिषेक प्रसाद को फोन लगाया करता था. और जेल में ही रहकर प्रेम प्रकाश ने अभिषेक प्रसाद को आगे कर ईडी का मुख्य गवाह विजय हांसदा को बयान बदलने के लिए 10 लाख का ऑफर दिलवाया था.
अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाने की प्लानिंग
अपने हलफनामें में ईडी ने इस बात का भी दावा किया है कि जेल के अंदर से ईडी अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाने का साजिश रची गयी थी. और इसके लिए एक महिला को जेल के अंदर ले जाया गया था. वहां उस महिला की मुलाकात प्रेम प्रकाश से करवायी गयी. दोनों की इस मुलाकात के वक्त तीन पुलिस अधिकारी भी तैनात थें, प्रेम प्रकाश महिला को ईडी अधिकारियों को अपने रुप जाल में फंसाने का पाठ पढ़ा रहा था, इस प्लॉट की बारीकियां समझा रहा था. दावे के अनुसार यह मुलाकात करीबन एक घटें तक चली. इस मीटिंग को भी अभिषेक प्रसाद के द्वारा ही करवाया गया था. दावा यह भी है कि सरकार के इशारे पर जेल के अंदर प्रेम प्रकाश का विशेष ख्याल रखा जाता था, शराब के बोतल से लेकर मनपंसद खाने की व्यवस्था की जाती थी. प्रेम प्रकाश इस शराब और स्पेशल खाने को दूसरे कैदियों को भी उपलब्ध करवाता था.
आप से भी पढ़ सकते हैं
असम सरकार के फैसले से स्वदेशी मुसलमान पर बहस तेज! क्या हेमंत सरकार भी इस दिशा में उठा सकती है कदम
यूपी-झारखंड में सीएम नीतीश की विशाल रैली! देखिये, कैसे खबर फैलते ही चढ़ने लगा सियासी पारा