TNP DESK- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान से विपक्षी दलों की ओर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है, पूर्व सीएम हेमंत और अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी को भाजपा की तानाशाही करार देते हुए कल्पना सोरेन ने इस बात की हुंकार लगायी कि आदिवासी समाज का इतिहास खून और आग से लिखा है. बिरसा, तिलका की इस धरती पर संघर्ष और शहादत की एक लम्बी परंपरा रही है, और आज भी देश का आदिवासी समाज अपनी कुर्बानी दे रहा है, अधिकारों की लड़ाई में अपनी कुर्बानियां दे रहा हैं. हेमंत और अरविन्द केजरीवाल इसका ज्वलंत उदाहरण है, हेमंत सोरेन को आदिवासी होने की सजा दी जा रही है, दो महीनों से कैदखाने में रखा गया है. लेकिन सबूत क्या है. इसका कोई अता पता नहीं है. अरविन्द केजरीवाल हों या हेमंत दोनों का गुनाह बस इतना है कि पूरे देश में भाजपा के तानाशाही के इस दौर का विरोध किया, आंख में आंख डाल कर भाजपा को उसके कुकर्मों की याद दिलायी और आज दोनों जेल में हैं.
अपनी उगंलियों की ताकत से भाजपा को हटायें
लेकिन जेल में डालने से हौसले नहीं टूटते. भगवान बिरसा को भी जेल में डाला गया था, सिद्धू कान्हू और तिलका को भी फांसी दी गई थी. लेकिन क्या आदिवासी समाज ने अपने अधिकारों की लड़ाई बंद कर दी, हम हर कुर्बानी के बाद और भी ताकत के साथ प्रतिरोघ की आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने लोगों को अपनी उंगलियों का इस्तेमाल भाजपा को भगाने के लिए करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि आपकी इन्ही उंगलियों की ताकत के देश से तानाशाही का यह दौर खत्म होगा. चाहे जितनी भी बड़ी ताकत हो, आखिरकार उसे एक दिन झुकना पड़ता है. यदि आप एकजूट और संकल्पित रहे तो इस बार भाजपा की विदाई तय है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं