Ranchi-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से झामुमो के हौसले बुंलद है, सुप्रीम कोर्टे के फैसले को खुशी का इजहार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि जल्द ही हेमंत सोरेन से जुड़े कथित लैंड स्कैम की सच्चाई भी सबके सामने आ जायेगी. जिस तरीके के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा बना कर भूपेश बघेल की सरकार को जनता के बीच बदनाम किया गया, ठीक उसी रास्ते पर चलते हुए झारखंड में हेमंत सरकार के विरोध भी झूठ का पहाड़ खड़ा किया गया. लेकिन एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है और सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले की हवा निकालते हुए ईडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. इसके साथ ही सुप्रियो ने दावा किया कि दरअसल यह पूरी लड़ाई अडाणी को खनन का ठेका देने से जुड़ा है, भाजपा की इस मंशा में सबसे बड़ा रोड़ा हेमंत सोरेन थें, और इसी कांटे को दूर करने के लिए उन्हे काल कोठरी में कैद किया गया. लेकिन हेमंत की गिरफ्तारी के बाद भी भाजपा की यह मंशा पूरी होने वाली नहीं है, भाजपा हर मामले को PMLA से जोड़ कर विरोधियों को निशाना बना रही है. विपक्ष की आवाज को बंद करने की साजिश कर रही है. देश के हर नागरिक यह पत्ता है कि जमीन का मामला सिविल मामला है, लेकिन यहां तो गजब का खेल है, इसे भी मनीलांड्रिंग का मामला बनाते हुए ईडी की इंट्री करवा दी गयी. अब जल्द ही इस मामले में भी कोर्ट की फटकार सुननी होगी.
चरित्र हनन की साजिश
सुप्रियो ने दावा किया कि यह पूरा खेल चरित्र हनन का है, एक निर्वाचित सरकार के मुखिया को बदनाम करने का है. उसे जेल में बंद कर उसकी सियासी हत्या करने की है. लेकिन भाजपा यह भूल रही है कि इस देश में न्यायपालिका का अपना रसूख है, इसी न्यायपालिका ने पहले इल्केट्राल बांड पर सरकार की फटकार लगायी, उसे अवैध करार किया और शराब घोटाले में सरकार को आईना दिखलाया. वहीं नगर निकाय चुनाव में पिछड़ो का आरक्षण के सवाल पर कहा कि ट्रिपल टेस्ट के लिए कई बैठकें हो चुकी है. चुनाव के बाद जैसे ही रिपोर्ट आएगी, निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
गैंगस्टर अमन साहू को मौत का खौफ! देखिए , जेल शिफ्ट करने की खबर मिलते ही कैसे लगा रहा जिंदगी की गुहार