Patna- नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाने की मांग और इस देरी पर कांग्रेस पार्टी पर जारी कटाक्ष के बीच बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर यूपी सरकार के द्वारा 24 जनवरी को छुट्टी घोषित करने पर तंज कसते हुए कहा कि वह छुट्टियां तो दे रहे हैं, और हम यूपी के नौजवानों को नौकरियां. हमारा विकास का मॉडल और उनका विकास का मॉडल का अंतर यही है.
हम धर्म की सियासत नहीं करते
श्रवण कुमार कहा है कि हम धर्म की सियासत नहीं करते, यह उनका पिच है, लेकिन जहां तक विकास मॉडल की बात है, तो बिहार का सुशासन मॉडल की तूती आज पूरे देश में बोलती है, हर राज्य में नीतीश के काम की चर्चा है, उसकी अनुगूंज है. और इसी विकास के मॉडल के बल पर हम 2024 में भाजपा को शिकस्त देंगे. इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारों पर देरी के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि देरी भले ही हो रही है, लेकिन इसका समाधान निकलेगा, गठबंधन के नेताओं के बीच इस समस्या को लेकर माथापच्ची जारी है, समाधान के रास्ते तलाशे जा रहे हैं.
जल्दी ही शुरु होगा नीतीश का देश व्यापी दौरा
श्रवण कुमार ने इस बात का संकेत भी दिया कि जल्द ही पूरे देश में सीएम नीतीश का दौरे की शुरुआत होगी. विकास के इस मॉडल को पूरे देश में बताया जायेगा, बिहार कल कहां था, और आज कहां खड़ा है, इसकी जानकारी दी जायेगी. देश को विकास चाहिए या धर्म की राजनीति के नाम पर बेरोजगारी और महंगाई का दंश, सब कुछ जनता के बीच होगा. और जनता ही इसका जवाब देगी. इसके साथ ही श्रवण कुमार ने भाजपा पर राम को हाईजैक करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जैसै ही चुनाव आता, भाजपा वाले मंदिरों की सैर शुरु कर देते हैं, उसके बाद पूरे पांच वर्ष तक किसी मंदिर का दर्शन नहीं करते.
झारखंड में बंगाल का रंग! ईडी दरबार में हाजिरी लगाने से पहले सरकार से हरी झंडी