Ranchi- कल का दिन झारखंड के इतिहास में अविस्मरणीय होगा. झारखंड के 23वें स्थापना दिवस एक तरफ पीएम मोदी राजधानी रांची से करीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से राज्यवासियों को करीबन 72000 करोड़ की योजनाओं का सौगात देने जा रहे हैं, तो दूसरी ओर राजधानी रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान से सीएम हेमंत 4650.03 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
सीएम हेमंत के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर
मोरहाबादी मैदान में 23वें स्थापना दिवस का यह राजकीय कार्यक्रम करीबन दो घंटों का होगा, इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ ही तमाम मंत्री और बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर झारखंड सरकार कई पॉलिसियों को लांच करने का जा रही है. इसके साथ ही इस अवसर पर राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की भी शुरुआत होगी.
किन किन पॉलिसियों को किया जा सकता है लांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार इस अवसर पर झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023, झारखंड एमएसएमई प्रमोशन पॉलिसी 2023, झारखंड निर्यात पॉलिसी 2023, झारखंड आईटी, डाटा सेंटर और बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 को लॉच कर सकती है, जबकि 4650.03 करोड़ की 674 योजनाओं का शिलान्यास और 1603.66 करोड़ की 226 योजनाओं का उद्घाटन किये जाने की योजना है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि सीएम हेमंत इस अवसर को यादगार बनाने के लिए 10 हजार युवाओं को एक साथ ऑफऱ लेटर सौंप सकते हैं. इन युवाओं को राज्य सरकार की पहल से विभिन्न कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर प्रदान किया गया है. रोजगार के मोर्चे पर यह हेमंत सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं