☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

बड़ी खबर : ईडी अधिकारियों के पहुंचने के पहले हेमंत से गले लग रोने लगे विधायक इरफान, सीएम ने बंधाया हौसला, बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम

बड़ी खबर : ईडी अधिकारियों के पहुंचने के पहले हेमंत से गले लग रोने लगे विधायक इरफान, सीएम ने बंधाया हौसला, बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम

Ranchi-ईडी अधिकारियों के सीएम आवास पहुंचने के पहले एक एक कर महागठबंधन के विधायकों का आने का सिलसिला शुरु हो चुका है, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के साथ ही जोबा मांझी,  राजेश कच्छप और दीपिका पांडे सीएम आवास पहुंच चुके थें. माना जाता है कि दिन गुजरने के साथ ही दूसरे तमाम विधायक भी सीएम हाउस में मौजूद रहेंगे. दूसरी तरफ रांची एसपी चंदन कुमार सिंह और एडीएम लॉ एंड आर्डर सहित तमाम अधिकारी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. लेकिन सीएम हाउस के अंदर तब अचानक से लोगों की आंखें भर आयी, जब इस पूछताछ के पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सीएम हेमंत को गले लगाकर अचानक से रोने लगे, विधायक इरफान की इस हालत को देखकर खुद सीएम और वहां मौजूद दूसरे विधायकों ने इरफान का हौसला बढ़ाया.

सीएम आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं का बढ़ता जा रहा है हुजूम

बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री आवास से करीबन 50 मीटर की दूरी पर झंडा बैनर के साथ झामुमो समर्थक भी खड़े हैं. कार्यकर्ताओं की दूसरी टीम सीएम हाउस से चंद कदम दूरी पर ईडी के विरोध में आवाज बुंलद कर रहे हैं. ‘हेमंत से क्या दिक्कत है’ की नारेबाजी हो रही है. माना जाता है कि जैसे ही ईडी अधिकारियों का काफिला पहुंचेगा, यह विरोध और भी तेज होगा.

सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

यहां बता दें कि झामुमो कार्यकर्ताओं के इस प्रर्दशन को देखते हुए सीएम आवास के बाहर करीबन 900 अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी प्रकार कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ा होने उसे नियंत्रित किया जा सकें. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने ईडी अधिकारियों को अपनी सुरक्षा में लाने और पूछताछ समाप्त होने के बाद उन्हे उनके कार्यालय तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी है, खबर यह है कि ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में पुलिस बल को शहरी इलाकों में तैनात किया है, कुल मिलाकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, और किसी भी हालात का मुकाबला करने को तैयार है.

शहर में फैली हुई है अजीब सी बेचैनी

यहां बता दें कि आज राजधानी रांची की हवा में एक अजीब सी बेचैनी पसरी नजर आती है, आम शहरियों में झामुमो कार्यकर्ताओं के इस आगवन को अजीब सी नजरों से देखा जा रहा है, मानो वह पूछ रहे हो कि पूछताछ तो ही होनी है, फिर यह काफिला क्यों? दरअसल राजधानी में बसे आम शहरियों की भाषा और मुद्दे सड़क पर उतर प्रतिरोध की आवाज तेज करते झामुमो कार्यकर्ताओं से बिल्कुल अलग है, आम शहरियों को मुद्दे बढ़ती मंहगाई, सड़क, बिजली, पानी की सुचारु आपूर्ति और बहुत हद तक कमर तोड़ मंहगाई है, हालांकि ये तमाम मुद्दें सड़क पर उतर कर अपनी असहमति दर्ज कराते कार्यकर्ताओं का भी है, लेकिन उनके लिए उसके बड़ा सवाल एक निर्वाचित सरकार के मुखिया को परेशान करने का है.

सियासी रंजीश में हेमंत सरकार को परेशान करने का आरोप

उनका मानना है कि उनके राज के मुखिया को, जो उनकी पार्टी का एक बड़ा चेहरा भी है, जो उनकी भी भाषा बोलता है, उनके ही मुद्दे को सियासत के केन्द्र में रखता है, उनकी जल जंगल और जमीन की बात करता है, नाहक ही परेशान किया जा रहा है, क्योंकि अभी तो सीएम हेमंत के खिलाफ कोई मामला दर्ज भी नहीं किया गया है, सिर्फ आरोप लगे हैं, तो क्या महज आरोपों के आधार पर किसी सरकार को इस कदर परेशान किया जा सकता है, क्या सिर्फ आरोपों के आधार पर एक दो नहीं पूरे के पूरे आठ समन भेजा जा सकता है, और यदि भेजा जा सकता है, तो देश के दूसरे नेता तो केन्द्र की सत्ताधारी दल के साथ है, जिनके खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके हैं, सार्वजनिक रुप से खुद प्रधानमंत्री के द्वारा जिन्हे भ्रष्टाचार का प्रतिक बताया गया, नाम ले लेकर उन्हे लूटेरा बताया है, आज प्रधानमंत्री और भाजपा उसी पार्टी के नेताओं के साथ सत्ता की मलाई तोड़ते क्यों नजर आ रहे हैं.

हेमंत से क्या दिक्कत है?

और शायद यही कारण है कि “हेमंत है तो हिम्मत है” का जो नारा चुनाव के समय झारखंड की गलियों में गुंज रहा था, अब उस नारे से आगे जाकर हेमंत से क्या दिक्कत है, का सिंहनाद हो रहा है, सवाल दावा किया जा रहा है कि कितने हेमंत को जेल के सिंखाचों के पीछे ढकेलोगे, यहां तो हर घर में हेमंत तैयार है, मोरहाबादी मैदान हो या सीएम आवास के आसपास का इलाका, या फिर बस स्टैंड हर जगह आपको हरे झंडे के साथ लोगों को उमड़ता काफिला नजर आयेगा, इन चेहरों को देख कर भी आप अंदाज लगा सकते हैं, कि ये शहर के आम शहरी नहीं है, इनका संबंध तो उन दूर दराज इलाकों से हैं, जिसे दिशोम गुरु का गढ़ माना जाता है, वह गढ़ जो तमाम सियासी झंझवातों के बावजूद हेमंत के हौसलो को पस्त होने नहीं दिया, आदिवासी-मूलवासियो का वह जन सैलाब जिसने सदा हेमंत के हौसलों को सियासत के आसमान पर उठाये रखा.

पूछताछ के दौरान तेज हो सकती है सड़क पर प्रतिरोध की आवाज

अब देखना होगा कि जैसे जैसे दिन चढ़ता है, और सीएम हेमंत से पूछताछ की प्रक्रिया तेज शुरु होती है, ईडी अधिकारों को भारी सुरक्षा के बीच सीएम हाउस लाया जाता है, जहां इन अधिकारियों के द्वारा सीएम हेमंत से सवाल दागे जायेंगे, कथित जमीन घोटाले में उनकी कथित सहभागिता या संलिग्नता के साक्ष्य प्रस्तूत किया जाते हैं, और उसको लेकर सवालों की झड़ी लगायी जाती है, सड़क पर उमड़ता यह आक्रोश कौन का रुप लेता है, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की चौकस आंखें इन पर बनी हुई है, माना यह भी जाता है कि खुद झामुमो नेताओं के द्वारा इन कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, उन्हे सख्त ताकीद की जा रही है, कि आप अपनी भावनाओं को इजहार तो कर सकते हैं, लेकिन वह कहीं से भी ईडी के शान में गुस्ताखी के हद तक नहीं हो, और ऐसा भी नहीं हो कि लाचार होकर प्रशासनिक अधिकारियों को कठोर कदम उठाने के  लिए मजबूर होना पड़ा, माना जाता है कि यह विरोध प्रर्दशन भी महज औपचारिकता होगी, ताकि दिल्ली तक यह संदेश दिया जा सके, कि सीएम हेमंत की जड़ें इतनी कमजोर और असहाय नहीं है कि हवा के एक झोके साथ उसे जमीन पर ले लाया जाय, यह तो संघर्षों की पार्टी है, सड़क पर आन्दोलन करने का इसका पुराना इतिहास रहा है, वह भला इन आंधियों से क्यों बिखरेगी?

प इसे भी पढ़ सकते हैं

Big Update: ED के पहुंचने से पहले सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों के आने का सिलसिला शुरु, बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

राजधानी की फिजाओं में सियासत की धमक! सीएम हेमंत से पूछताछ के पहले खामोश सड़कों पर हलचल तेज

Big Update- कल सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ, इधर राजधानी रांची की सड़कों पर झामुमो कार्यकर्ताओं का भीड़ उमड़ऩे की खबर

जदयू के बाद अब जीतनराम मांझी ने बढ़ायी बिहार में सियासी सरगर्मी! पार्टी विधायकों को पटना नहीं छोड़ने का निर्देश

पालाबदल की खबरें भाजपा का फैलाया भ्रमजाल! सियासी धुंध के बीच सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बोला बड़ा हमला

कैसे बजेगी 2024 में शहनाई! बाबूलाल की नयी कमेटी से गु

Published at:20 Jan 2024 01:06 PM (IST)
Tags:hemant sorencm hemant sorenhemant soren newsjharkhand cm hemant sorenhemant soren today newshemant soren cmhemant soren jharkhandcm hemant soren newsjharkand cm hemant sorenhemant soren latest newsjharkhand hemant sorenhemant soren livehemant soren jharkhand newsjharkhand hemant soren newshemant soren hindi newshemant soren speechhemant soren ed summoned summons hemant sorenhemant soren on edirfan ansaricongress mla irfan ansarimla irfan ansariirfan ansari congressirfan ansari congress mlairfan ansari jharkhandirfan ansari newscongress irfan ansariirfan ansari latest newsirfan ansari bayancongress mlajharkhand mla irfan ansarimla dr. irfan ansaricongress mla dr irfan ansarijamtara mla irfan ansaricongress विधायक irfan ansarijharkhand congress mla irfan ansaricongressBefore ED's inquiry MLA Irfan Ansari hugged CM Hemant and cried.Why did Irfan Ansari cryIrfan Ansari's cry before ED's interrogation
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.