☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

झारखंड में सरकार चुराने की साजिश विफल! देवघर में पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला

झारखंड में सरकार चुराने की साजिश विफल! देवघर में पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला

Ranchi-राहुल गांधी की भारत जोड़े न्याय यात्रा का आज झारखंड में दूसरा दिन है. पाकुड़ के रास्ते देवघर पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के भाजपा पर झारखंड की सरकार चुराने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है. यात्रा को लेकर उमड़े भारी जनसैलाब के बीच राहुल गांधी ने दावा किया कि ईडी, सीबीआई और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों को आगे कर भाजपा हेमंत सरकार को गिऱाने का मंसूबा पाल रही थी. लेकिन झारखंड की जनता ने अपने प्रतिरोध की आवाज से उस षडयंत्र को विफल कर दिया, हालांकि इस लड़ाई में सीएम हेमंत को जेल जाना पड़ा, लेकिन हेमंत सोरेन ने हौसला नहीं खोया, जेल जाना तो स्वीकार किया, लेकिन भाजपा के सामने झूकना स्वीकार नहीं किया, हेमंत को यह हौसला झारखंड की जनता के समर्थन से मिलता है. वह आपकी आवाज बन कर सामने आते हैं.

षडयंत्र के खिलाफ सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस

राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि जब आपकी सरकार चुरानी का षडयंत्र रचा जा रहा था तब कांग्रेस आपकी सरकार के साथ खड़ी थी, हेमंत सोरेन के साथ खड़ी रही और कल भी खड़ी रहेगी और आगे भी खड़ी रहेगी, हम किसी भी हालत में आपकी सरकार को चुराने का जो षडयंत्र रचा जा रहा है, उस षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे. ध्यान रहे कि इसके पहले झारखंड की सीमा में प्रवेश करते ही पाकुड़ ने उन्होंने कहा था कि बधाई, आपकी जमीन पर लोकतंत्र बच गया. आपकी मेहनत ने रंग लाया, प्रतिरोध की आवाज मुखर हुई और आखिकार लोकतंत्र को जमींदोज करने का मंसूबों पर पानी फिर गया.

अगले आठ दिनों तक झारखंड की जमीन पर रहेंगे राहुल

यहां याद रहे कि राहुल गांधी की यह यात्रा अगले करीबन 8 दिनों तक झारखंड में मौजूद रहेगी. इस बीच 13 जिलों में करीबन आठ सौ किलोमीटर तक यह काफिला गुजरेगा. इस बीच राहुल गांधी यहां की सड़कों पर उमड़ते जनसैलाब में जनभावनाओँ की नब्ज को टटोलने की कोशिश करेंगे. इस बात का आलकन भी करेंगे कि महागठबंधन और इंडिया एलायंस के लिए झारखंड की यह पथरीली जमीन कितनी मुफीद साबित होगी. और 2024 के महासंग्राम में झारखंड की मुख्य चुनौतियां क्या होगी और उसके समाधान क्या होंगे.

2024 की चुनौतियां और हेमंत कारागृह में

बड़ा सवाल यह है कि आने वाली चुनौतियां पहाड़ सी है, लेकिन इन चुनौतियों का मुकाबले करने के लिए आज महागठबंधन का सबसे मजबूत चेहरा हेमंत सोरेन नहीं है, अभी हेमंत सोरेन को एक लम्बी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है. और यदि इसी कानूनी लड़ाई के बीच 2024 की लड़ाई भी पार हो जाय, तो आश्यर्च नहीं होगा. हालांकि उन्हे फंदे से बाहर निकालने के प्रयास तेज हो चुके हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, रिहाई के सामने कई कानूनी चुनौतियां है, और खड़ी की जायेगी, तो इस हालात में हेमंत की इस कमी को कैसे दूर किया जाय, और किया भी जा सकता है या नहीं, एक बड़ा सवाल है. और शायद यही चिंता राहुल गांधी को खाये जा रही होगी, लेकिन यहां सवाल यह दर्द महसूस करने का नहीं, बल्कि उसका समाधान ढूंढ़ने की है. यही झारखंड की जमीन पर राहुल गांधी की मुख्य चुनौती है, क्योंकि यदि इसी प्रकार एक-एक कर वह इंडिया गठबंधन के सारे सिपहसलारों को खोते जायेंगे तो आखिर जंग में मुकाबला कौन करेगा. यही तो वह मुख्य डर है कि कई लोगों की निष्ठा बदलती नजर आ रही है, आज हर किसी को पत्ता है कि दिल्ली की सल्तनत के विरोध का अंतिम अंजाम क्या होगा, क्या नीतीश कुमार की पांचवी पलटी के पीछे सिर्फ संयोजक पद की लालसा थी, या फिर उस अंजाम का भी डर था, जिस अंजाम तक आज हेमंत पहुंचाये जा चुके हैं. देखना होगा कि इन आठ दिनों में करीबन आठ सौ किलोमीटर की दूरी माप कर राहुल गांधी इसका क्या समाधान निकालते हैं, बहुत संभव है कि इस बीच उनकी मुलाकात कल्पना सोरेन से भी होगी और झामुमो के दूसरे नेताओं से भी, सबका फीड बैक उनके सामने होगा.

भीड़ को बूथ तक ले जाने की चुनौती

हालांकि जिस उत्साह जनक तरीके से झारखंड की जमीन पर राहुल का स्वागत हो रहा है, वह कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन के लिए एक शुभ संकेत जरुर हो सकता है, लेकिन इस उत्साह को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाना इतना आसान नहीं है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा से झारखंड कैसा सियासी तूफान खड़ा कर पाते हैं, लेकिन इतना साफ है वह  इसकी कोशिश जरुर करेंगे, यहां यह भी याद रखने की जरुरत है कि इस न्याय यात्रा में झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां की सत्ताधारी पार्टी भी उसका हिस्सा बनेगी, उसके तमाम नेताओँ की भी इस यात्रा में मौजदूगी होगी. खुद नव निर्वाचित सीएम चंपई ने भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने का एलान कर दिया 

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Big Breaking- ईडी के खिलाफ आज झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे पूर्व सीएम हेमंत

ऑपेरशन लोटस पार्ट वन नाकाम! अब पार्ट टू की तैयारी, लोबिन की नाराजगी के पीछे किसी बड़े खेल की तैयारी तो नहीं

संकट में हेमंत तो झारखंड में राहुल! “बधाई, लोकतंत्र बच गया, लेकिन चुनौतियां बरकरार है” के साथ लगायी दहाड़

सीएम चंपई का शपथ ग्रहण पूरा, लेकिन चुनौतियां अभी शेष! बसंत सोरेन को उपमुख्यमंत्री का ताज तो दीपिका पांडेय, मथुरा महतो सहित कई चेहरों की इंट्री की चर्चा

मोदी म़ैजिक! 16 का आंकड़ा 19 से बड़ा! अजीत पवार को बगैर बहुमत शपथ ग्रहण और इधर 45 विधायकों के दमखम के बाद भी हेमंत के हिम्मत की अग्नि परीक्षा

चंपई सोरेन का शपथ ग्रहण आज! पुराने चेहरों में फेरबदल के आसार, दीपिका पांडेय, मथुरा महतो के साथ ही सीता सोरेन और बंसत सोरेन के नाम की भी चर्चा

 

Published at:03 Feb 2024 02:01 PM (IST)
Tags:bharat jodo yatrarahul gandhi bharat jodo yatrabharat jodo nyay yatrabharat jodo yatra livecongress bharat jodo yatrabharat jodo yatra newsbharat jodo yatra live todayrahul gandhi bharat jodo nyay yatrabharat jodo yatra todaybharat jodo yatra latest newsbharat jodobharat jodo yatra congressbharat jodo yatra news todaybharat jodo nyay yatra live videorahul gandhi bharat jodo nyay yatra livebharat jodo yatra songcongress bharat jodorahul gandhirahul gandhi speechrahul gandhi liverahul gandhi latest videorahul gandhi today videorahul gandhi latest speechrahul gandhi bhashanrahul gandhi congress leaderrahul gandhi press conferencerahul gandhi newsrahul gandhi interactionrahul gandhi yatrarahul gandhi latest newsbharat jodo yatra rahul gandhirahul gandhi bharat nyay yatrarahul gandhi bharat nyay yatra news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.