दुनियाभर में ठप हुई एक्स की सर्विस, यूजर्स ने एलन मस्क के ही ले लिए मजे

टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) की सेवाएं आज कुछ देर के लिए ठप हो गई. एक्स के ठप हो जाने से दुनियाभर के X यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग 20 से 30 हजार यूजर्स ने एक्स (X) के डाउन (X server down) होने की रिपोर्ट इंटरनेट सेवाओं के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com पर दर्ज की. बताया जा रहा है कि यूजर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर मैसेज भेजने से लेकर ट्वीट तक पोस्ट नहीं कर पा रहे थे. यहां तक की उन्हें एक्स के टाइमलाइन फ़ीड को भी रिफ्रेश करने में भी प्रॉबलम आ रही थी.
वहीं, भारत की बात करें तो आज दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से भारतीय एक्स यूजर्स को भी एक्स का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब तक इस आउटेज को लेकर एक्स प्लेटफ़ॉर्म के मालिक एलन मस्क की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि तकनीकी खामियों के कारण यूजर्स को ये परेशानी झेलनी पड़ी है. बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब एक्स डाउन हुआ है. इससे पहले भी यूजर्स ये परेशानी झेल चुके हैं.
दूसरी तरफ एक्स के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एलन मस्क को ट्रोल कर दिया है. यूजर्स तरह-तरह के मजाकिया पोस्ट के जरिए एलन मस्क का मजाक उड़ा रहे हैं.
X is down,
— Rashid Hussain (@Rashid_chan1) March 10, 2025
Elon Musk behind the scenes 😂 pic.twitter.com/4vT3ggAI4D
X was down for around 25 minutes...App fails to load for millions worldwide.. #X #twitterclarets
— Sankalp Hashtalk (@HashtalkSankalp) March 10, 2025
Now it's back! pic.twitter.com/qgzHWckjhp
4+