मंईयां योजना का पैसा आना हुआ शुरू, लाभुकों में बढ़ी बेचैनी, हर घंटे चेक कर रहे मैसेज

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपने वादे के मुताबिक हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की एक साथ तीन किस्त (7,500 रुपये) की राशि भेजनी शुरू कर दी है. लेकिन अभी सिर्फ दस जिलों के लाभुकों को ही राशि भेजी गई है. बाकि बचे लाभुकों की बेचैनी बढ़ गई है. आलम ये है कि महिलाएं होली की तैयारियों को छोड़कर हर-घंटे अपने फोन का मैसेज चेक कर रही हैं, कि आखिर उनके खाते में पैसे कब आएंगे.
बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी हैं जिनके खाते में अब तक पैसा नहीं आया है. उनके बीच संशय है कि कहीं उनका नाम तो नहीं हटा दिया गया? या फिर अब उन्हें योजना की किस्त मिलेगी या नहीं? अगर नाम नहीं हटा तो उनके खाते में पैसा कब भेजा जाएगा? आपको बता दें कि शुरुआत में सिर्फ 10 जिलों के लाभार्थियों को पैसा भेजा गया है. जिसमें गढ़वा, गुमला, जमशेदपुर, धनबाद, चतरा, बोकारो, पाकुड़, जामताड़ा, सिमडेगा और लोहरदगा शामिल हैं.
महिला दिवस (8 मार्च) को सीएम हेमंत ने महिलाओं को तोहफा देते हुए योजना की राशि भेजनी शुरू कर दी थी, और कहा गया थी कि सोमवार तक बाकि लाभुकों को पैसे भेज दिए जाएंये. लेकिन शाम होने को है पर लाभुकों के खाते में अबतक पैसे नहीं आए हैं जिसके कारण लाभुकों में बेचैनी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने किया था ट्वीट
आपको बता दें कि 8 मार्च को सीएम हेमंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर ट्वीट कर योजना की राशि के बारे में जानकारी भी दी थी. उन्होंने लिखा था कि 'झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी माताओं को उनके बैंक खाते में पूरे 7,500 रुपये तोहफा मिल रहा है. अब होली के पावन पर्व पर सभी माताएं अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद लें और इस तोहफे का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में करें. मैं राज्य की सभी महिलाओं को सलाम करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं. जय झारखंड!'
आपको बता दें कि दिसंबर के बाद जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि किसी भी लाभुक के खाते में नहीं गई थी, जिसे अब महिला दिवस पर एक साथ लाभुकों के खाते में भेजा जा रहा है.
4+