रांची(RANCHI): दिल्ली प्रवास पर चल रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई लोगों से इस दौरान मिले हैं सबसे पहले वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए उसके बाद वे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह से भी मिले उसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली सरकार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. उन्हें सवाल देख कर सम्मानित भी किया.
अब जानिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली प्रवास के दौरान क्या क्या किए हैं. उन्होंने राजनीतिक शिष्टाचार,सामाजिकता और सरकारी दायित्व का निर्वहन किया है. इसके अलावा झारखंड के हित में कुछ चीजों को जानने का प्रयास किया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया है.इसके अलावा लोगों को बिजली और पेयजल शुल्क के संबंध में भी बड़ी राहत दी है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी काफी संवेदनशील राजनेता हैं. इसलिए वह कहीं से भी अगर अच्छी चीजें समझ में आती है तो उस पर जरूर गंभीरता से विचार करते हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव पर भी हुई चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा की और उनके क्रियान्वयन के बारे में जाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केजरीवाल सरकार के कामकाज की तारीफ की. उधर अरविंद केजरीवाल ने भी झारखंड की हेमंत सरकार के कामकाज की भी तारीफ की. आदिवासी और गरीब पिछड़ों के लिए किए जा रहे काम की तारीफ की. दोनों राजनेताओं की मुलाकात इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता को कैसे मुकम्मल किया जाए इस पर भी गंभीर मंत्रणा हुई है.
4+