टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय मूल की अमेरिकी युवती अप्सरा इन दिनों देश में चर्चा के केंद्र में हैं. अप्सरा ने इतिहास रचा है. इसलिए उनकी चर्चा हो रही है.जानिए उनके बारे में कि उन्होंने कौन सी उपलब्धि हासिल की है. हार्वर्ड लॉ स्कूल में सेकंड ईयर में पढ़ने वाली अप्सरा को प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ रिव्यू का अध्यक्ष चुना गया है. इससे जुड़े प्रकाशन के 136 साल के इतिहास में इस पद पर नामित होने वाली वे पहली महिला बन गई हैं. द हार्वर्ड क्रिम्सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्सरा अय्यर को हार्वर्ड लॉ रिव्यू के 137 वां का अध्यक्ष चुना गया है. इसका मतलब है कि अप्सरा अय्यर पर अध्यक्ष के रूप में लेखों की समीक्षा और चयन की प्रक्रिया में और अधिक संपादकों को शामिल करना और हाई क्वालिटी के कार्य के लिए प्रकाशन की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेवारी होगी.
जानिए अप्सरा के बारे में
जानकारी के अनुसार अप्सरा अय्यर ने 2016 में जेल से ग्रेजुएशन किया उन्हें अर्थशास्त्र स्पेनिश और गणित में स्नातक की डिग्री मिली हुई है.अप्सरा अय्यर के संबंध में यह कहा गया है कि प्रकाशन इस मामले में भाग्यशाली है. प्रतिष्ठित हार्वर्ड ला रिव्यू का अध्यक्ष चुने जाने पर प्रत्येक भारतीय को अप्सरा अय्यर पर नाज हो रहा है. बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
4+