दुनिया भर में क्यों प्रसिद्ध है हजारीबाग की रामनवमी, भारत सरकार भी कर चुकी है गुणगान, पढ़ें इसका गौरवशाली इतिहास

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी का जन्म चैत शुक्ल नवमी के दिन हुआ था. इस दिन को पूरे देश में रामनवमी के रुप में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन प्रभु श्री राम के जन्म दिन को लेकर देश में उत्साह देखा जाता है. इस दिन भागवान श्रीराम के साथ बजरंगबली की पूजा की जाती है. वहीं रामनवमी से ज्यादा इसमे निकाली जानेवाली झांकी आकर्षण का केंद्र होती है, अगर रामनवमी की बात की जाए तो झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले की रामनवमी विश्व में प्रसिद्ध है.
हजारीबाग की रामनवमी की भारत सरकार भी कर चुकी है गुणगान
वैसे तो पूरे देश में रामनवमी का जुलूस पूरे धूमधाम से निकलता है, लेकिन बिहार और झारखंड की बात ही कुछ अलग है. वहीं बात अगर झारखंड के हजारीबाग की हो तो फिर बात ही क्या है. दुनिया भर में हजारीबाग की रामनवमी विश्व प्रसिद्ध है और इसकी चर्चा भी खूब होती है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश के जिन विभिन्न प्रमुख पर्व त्यौहारों की जो सूची बनाई थी, उसमे हजारीबाग की रामनवमी का जिक्र भी बखूबी किया गया है. जिसमें ये वर्णन किया गया है कि हजारीबाग की रामनवमी और जुलूस की झाकियां देखने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी राज्य से भी लोग पहुंचते हैं.
जहां खत्म हो जाती है पूरी दुनिया की रामनवमी वहीं शुरु होती है हजारीबाग की राजमनीति
हजारीबाग के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि केंद्र पर्यटन मंत्रालय ने भी दुनिया भर के विभिन्न राष्ट्रों को पत्र भेजकर विश्व प्रसिद्ध त्योहारों की जानकारी दी है. जिसमें रामनवमी का भी जिक्र किया गया है. इस पत्र में बताया गया है कि अगर रामनवमी का आनंद उठाना है तो झारखंड के हजारीबाग जिला आ जाएं. जब दुनिया भर में रामनवमी खत्म हो जाती है, तब हजारीबाग की रामनवमी शुरु होती है. जहां जुलूस और झांकियों का अनुपम नजारा अद्भुत होता है.
झांकिया और जूलूस होती है मनोरम
हज़ारीबाग़ में जो रामनवमी का जुलूस निकला जाता है उसका मनोरम दृश्य देखकर किसी का भी मन झूम उठता है.झांकी में प्रभु श्री राम, भाई लक्ष्मण और माता सीता को जीवंत रूप से दिखाया जाता है.वहीं ढोल नगाड़ों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है, तो वहीं प्रभु श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठता है. वहीं बजरंगबली की ध्वज से पूरा शहर पट जाता है. सभी तरफ भगवा रंग के झंडे से शहर रंग जाता है. जिसको देखकर ऐसा लगता है मानों प्रभु श्री राम धरती पर उतर आए हो और उनके स्वागत के लिए पूरा शहर पलके बिछाए स्वागत में खड़ा है.
4+