टीएनपी डेस्क(TNP DESK): स्विट्जरलैंड की संसद जो सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है. उसे आनन-फानन में खाली कराया गया. इससे जुड़े जितने भी दफ्तर के लोग थे उसे वहां से निकाला गया. यहां तक कि जो नियमित सुरक्षा में जो लगे रहते हैं, उन्हें भी वहां से अलार्म बजा कर हटाया गया. अब जानिए कि आखिर ऐसा क्यों किया गया.
सरकारी सूत्रों के अनुसार स्विट्जरलैंड की संसद के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. वह व्यक्ति कार से संसद भवन परिसर पहुंचा था. यहां उसे रोका गया तो वह रुका नहीं. कार से आए इस संदिग्ध युवक की गतिविधियों से कुछ सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ.स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी गई. उसके बाद जब पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंचे तो तहकीकात शुरू हुई. कार की जांच की गई तो उसमें विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. उसके बाद आनन-फानन में पूरे संसद भवन परिसर को खाली कराया गया. आसपास के जितने भी दफ्तर थे सब को खाली कराया गया है.सामान्य रूप से स्विट्जरलैंड में किसी तरह की आतंकी गतिविधि क्यों नहीं की आशंका नहीं रहती है. फिर भी भारतीय संसद पर हुए हमले की जानकारी पूरे विश्व को है. इसलिए संसद भवनों को अच्छी तरह से सुरक्षा घेरे में रखा जाता रहा है. गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ हो रही है. फिलहाल संसद भवन परिसर बंद कर दिया गया है. छानबीन जारी है.
4+